27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : गाज की चपेट में आने से एक की मौत, 11 की हालत गंभीर

Lightning : शुक्रवार शाम को मौसम में बदलाव हुआ। शाम होते ही आसमान में काली बदली छा गई, गरज व चमक के साथ बारिश हुई। गाज (Lightning ) की चपेट में आने से अलग-अलग थाना क्षेत्र में 11 लोगों के झुलस जाने की खबर है।

2 min read
Google source verification
Breaking : गाज की चपेट में आने से एक की मौत, 11 की हालत गंभीर

Breaking : गाज की चपेट में आने से एक की मौत, 11 की हालत गंभीर

जांजगीर-चांपा. शुक्रवार की शाम रिमझिम बारिश के साथ आकाशीय बिजली (Lightning ) की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। वहीं 11 लोग बुरी तरह से झुलस गए। सभी गंभीर रूप से घायलों को चांपा के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पहली घटना बम्हनीडीह थाना अंतर्गत रोहदा की है। जहां रानी बरेठ पिता राधेलाल बरेठ शुक्रवार की शाम तीन बजे स्कूल से घर आई। उसके माता-पिता खेत गए हुए थे। रानी अपनी मां को बुलाने खेत जा रही थी। इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। जिससे युवती बुरी तरह झुलस गई। किशोरी को डायल 112 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह में भर्ती कराया गया है।

दूसरी घटना कोरबा जिले के उरगा थानांतर्गत ग्राम मोहरा की है। किसान हरि सिंह कंवर (45) शाम को खेत गया था। खेत से लौटकर वह तालाब में हाथ-पांव धो रहा था। इसी दौरान वह आकाशीय बिजली (Lightning ) की चपेट में आ गया। उसे गंभीर अवस्था में चांपा के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Read More : दो बोरियों में 42 हजार रुपए का सिक्का लेकर बिजली बिल पटाने पहुंचा उपभोक्ता, फिर जानें क्या हुआ...
इसी तरह कोरबा जिले के करतला थानांतर्गत ग्राम देवलापाठ में पांच लोग गाज की चपेट में आ गए। प्रभावितों में अयोध्या प्रसाद, परमेश्वर, सोनकुंवर, इतवारा बाई, चिचोली हैं जो शुक्रवार को पैदल अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान गाज की चपेट में आ गए। उन्हें गंभीर अवस्था में मिशन अस्पताल चांपा में भर्ती कराया गया है। इसी तरह चांपा पीआईएल के पीछे निवासरत सबरियाडेरा निवासी बुधवारा, लालाराम, राधा बाई, बिसेसर एवं कुमारी बाई अपने घर में ही थे। उनके घर में आकाशीय बिजली (Lightning ) गिर गई, इससे वे झुलस गए। उन्हें गंभीर अवस्था में मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी इलाज जारी है।

Janjgir-Champa से जुड़ी खबरें यहां पढि़ए...

बड़ी खबरें

View All

जांजगीर चंपा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग