27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धान की कट्टी चोरी कर बेचने की फिराक में थे चोर, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार, एक फरार

Paddy theft: नैला चौकी का मामला, चोरी किए धान कट्टी में से पांच कट्टी धान जब्त

less than 1 minute read
Google source verification
धान की कट्टी चोरी कर बेचने की फिराक में थे चोर, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार, एक फरार

धान की कट्टी चोरी कर बेचने की फिराक में थे चोर, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार, एक फरार

जांजगीर-चांपा. धान चोरी करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। नैला पुलिस के अनुसार रामरतन साहू निवासी ग्राम खोखसा ने नैला चौकी में धान चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 10-12 कट्टी धान चोरी गई की बात कही थी।

Read More: रास्ता रोक किराना व्यापारी से मारपीट कर डेढ़ लाख रुपए की लूट

प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी नैला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि खोखसा के 3-4 लड़के जो प्रार्थी के घर के आसपास रहते हैं उनकी गतिविधि संदिग्ध है। संदेही मोहनीश चौहान, आनंद रोहिदास और एक अपचारी बालक को तलब कर पूछताछ किया गया। पहले तो उसने चोरी की घटना को अंजाम देने से इनकार किया। किंतु कड़ी पूछताछ में वे टूट गए और चोरी में चार लोग शामिल होने की बात कही। आरोपियों ने बताया कि धान कट्टी चोरी करने के बाद उसे आपस में बांट लिए थे और बेचने के लिए अपने घर के पीछे छिपाकर रखे हैं।
Read More: हत्या के बाद खेत में ही रखे पैरे से ढंककर फरार हो गए थे आरोपी, सभी गिरफ्तार

आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किए धान कट्टी में से कुल पांच कट्टी धान को जब्त किया गया। शेष धान कट्टी को साथी राजेन्द्र रोहिदास के पास रखने की बात कही है। राजेंद्र रोहिदास अभी फरार है। आरोपी मोहनीश उर्फ बिट्टू चौहान (21), आनंद रोहिदास एवं एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया है। फरार आरोपी राजेन्द्र रोहिदास को जल्द ही गिरफ्तार कर शेष धान कट्टी की बरामदगी की जाएगी।

बड़ी खबरें

View All

जांजगीर चंपा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग