30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करोड़ों का पीथमपुर पुल चंद दिनों में हुआ जर्जर, हो रही सड़क दुर्घटना

Janjgir Champa News: एनएच 49 में स्थित पीथमपुर पुल पहली बारिश में ही जर्जर हो चुका है। जर्जर पुल होने के कारण आए दिन पुल के ऊपर ही सड़क दुर्घटना हो रही है।

2 min read
Google source verification
Pithampur bridge worth crores fell into disrepair in few days Janjgir

करोड़ों का पीथमपुर पुल चंद दिनों में हुआ जर्जर, हो रही सड़क दुर्घटना

जांजगीर-चांपा। Chhattisgarh News: एनएच 49 में स्थित पीथमपुर पुल पहली बारिश में ही जर्जर हो चुका है। जर्जर पुल होने के कारण आए दिन पुल के ऊपर ही सड़क दुर्घटना हो रही है। लेकिन पुल की मरम्मत के लिए ठेकेदार आज तक झांकने तक नहीं गया। इतना ही नहीं विभागीय अधिकारी भी ठेकेदार पर दबाव नहीं बना पा रहे हैं। इसका खामियाजा लोगोें को भुगतना पड़ रहा है।एनएच की हालत तो पहले से ही बदतर है। वहीं इस रूट में बने पुलों की हालत भी चंद महीनों में जर्जर होने लगा है। पुलों के ऊपर से गुजरने में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि शुरुआती दौर में दो चार साल तक पुल की हालत सही सलामत होती, लेकिन एक साल भी नहीं हुए पुल को चालू हुए और अभी से जर्जर की कगार पर है। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुल का निर्माण किस तरह किया गया होगा।

दरअसल, पुल के निर्माण के पहले से ही इसमें कई तरह की खामियां उजागर हुई थी। इसके चलते अधिकारियों ने इसे रिजेक्ट कर दिया था। पुल को तोड़कर फिर से नए सिरे से बनाया गया था। इसके चलते पुल निर्माण में एक साल देरी हुई थी। अब पुल तो जैसे-तैसे निर्माण हो गया, लेकिन इसके ऊपरी हिस्से में मापदंड के हिसाब से ढलाई नहीं की गई। इसके चलते पुल के उपर से गुजरना कठिन साबित होता है। इसके चलते आए दिन पुल के ऊपर ही सड़क दुर्घटनाएं होती है। सप्ताह भर पहले एक तेज रफ्तार भारी वाहन ने कार को टक्कर मार दी थी। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गया था। कार के परखच्चे उड़ गए थे। बड़ी बात यह रही कि दुर्घटना में जन हानी नहीं हुई थी।

यह भी पढ़े: जगह-जगह राखड़ का पहाड़ बना परेशानियों का सबब

अब तक नहीं हुआ हैंडओवर

सड़क समेत पुल का साल भर बाद भी हैंडओवर नहीं हुआ है। दरअसल, एनएच-49 के अफसर भली-भांति जान चुके हैं कि सड़क मापदंड के हिसाब से नहीं बनी है। इसके चलते अब इस सड़क का हैंडओवर नहीं हुआ है। अधिकारियों का मानना है कि सकरेली आरओबी का काम पूरा होने के बाद ही सड़क को हैंडओवर लिया जाएगा। बहरहाल ठेकेदार सड़क की मरम्मत कराते रहेगा। सड़क हैंडओवर हो जाएगा उसके चार साल तक सड़क की गारंटी रहेगी।

जहां-जहां की सड़क खराब है, उसे ठीक करने ठेकेदार को बोला जाता है। ठेकेदार को खामियां बताने के बाद वह मरम्मत कराता है। सड़क हैंडओवर होने के चार साल बाद तक ठेकेदार सड़क की मरम्मत कराएगा। - विजय साहू, सब इंजीनियर, एनएच

यह भी पढ़े: Janjgir Champa: बिना अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर बैन