
पुलिस ने 15 पेटी कोडीन सिरप जब्त किया
जांजगीर-चांपा. सक्ती के ट्रांसपोर्टर के कब्जे से पुलिस ने 15 पेटी कोडीन सिरप जब्त किया है। इससे पहले ही क्राइम ब्रांच की टीम ने सक्ती क्षेत्र के ही नवापारा निवासी शोभाराम पटेल के कब्जे से 150 सीसी यानी 18 हजार रुपए कोडीन सिरप जब्त की थी। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिले में कोडिन सिरप की जमकर तस्करी की जा रही है। लोग नशे के रूप में कोडीन सिरप का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से सक्ती क्षेत्र के दवा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को ही नवापारा निवासी शोभाराम पटेल के कब्जे से 18 हजार रुपए की कोडीन सिरप जब्त की थी। मामले में पुलिस कार्रवाई कर ही रही थी। इसी दौरान शनिवार की सुबह फिर मुखबिर से सूचना मिली कि सक्ती का ट्रांसपोर्टर डालमिया अपने ट्रांसपोर्ट गोदाम में बड़ी मात्रा में कोडिन सिरप रखा है। यह सिरप किसे सप्लाई करता इस बात की जांच पुलिस कर रही है। सक्ती पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलते ही तुरंत उसके ठिकाने में घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की। जहां पुलिस को कोडिन सिरप का जखीरा मिला। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 बी के तहत जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है।
-----------
मौत के आगोश में समाएंगे कुत्ता काटने के शिकार मरीज
जांजगीर-चांपा. कुत्ता काटने के बाद मरीजों को दी जाने वाली एंटी रेबीज वैक्सीन का स्टाक अब शहर के मेडिकल स्टोर में भी खत्म हो गया है। इससे पहले सरकारी अस्पतालों में यह दवा पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। ऐसी स्थिति में कुत्तों के काटने से शिकार मरीज दवा के लिए भटक रहे हैं। वे शहर के मेडिकल स्टोर में वैक्सीन लेने के लिए भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें वैक्सीन नहीं मिल पा रही है। ऐसी स्थिति में मरीजों को मौत के आगोश में भी समाना पड़ सकता है। क्योंकि जब मरीजों को दवा नहीं मिलेगी
तो उन्हें उपचार कहां से मिलेगा।
कुत्ता काटने के लिए लगाए जाने वाली एंटी रेबीज वैक्सीन का स्टॉक जिले भर में बीते दो माह से खत्म हो चुका है। राज्य शासन से इस दवा की मांग की गई है, लेकिन सरकार आपूर्ति नहीं कर पा रही है। ऐसी स्थिति में मरीजों को बाजार से वैक्सीन की खरीदी करनी पड़ रही है। इस दवा की कीमत 260 रुपए से 1300 रुपए तक बताई जा रही है। जिला अस्पताल में जैसे - तैसे काम चलाया जा रहा है, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचे मरीज को चलता किया जा रहा है।
Published on:
05 May 2018 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
