
पुलिस ने घेराबंदी कर 16 जुआरियों को पकड़ा, इतने लाख की जब्ती
जांजगीर-चंपा. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक लाख 51 हजार 200 रुपए नकदी के साथ 16 जुआरियों को पकड़ा। दीपावली के दिन पुलिस को मुखबिर से बस्ती में जुआ खेलने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने दबिश दी। पुलिस को देखते ही जुआरी भागने की फिराक में थे, पर पुलिस ने घेराबंदी कर 16 जुआरियों को पकड़ लिया।
इसमें अशोक राठौर, अखिलेश राठौर, दिलीप राठौर, विरेन्द्र साव, दिनेश राठौर, सतोष राठौर, सजय यादव, राकेश राठौर, सतीश राठौर, सतानंद देवागन, पप्पू राठौर, अजय यादव अभि राठौर, अंकुश उपाध्याय, हेमंत राठौर, अविनाश राठौर सभी साकिनान जांजगीर बस्ती थाना जांजगीर से मिले। जिनके फड़ से कुल 1 लाख 51 हजार 200 रुपये नगद बरामद किया गया। इसका थाना जाजगीर द्वारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में क्राइम ब्रांच प्रभारी सउनि मुकेश पाण्डेय, मनोज तिग्गा आर राजेश धिरहे, रोहित कहरा, विवेक ठाकुर, दुर्गेश खुटे, सुरेंद्र खरे, राघवेंद्र तथा थाना जांजगीर स्टाफ शामिल थे।
Published on:
09 Nov 2018 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
