
Police raid on gambling den: ताश के पत्तों में दांव लगा रहे 5 जुआरियों को पुलिस गिरफ्तार किया। जुआरियों से पुलिस डेढ़ लाख रुपए जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार पेट्रोलिंग टीम मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र में पतासाजी के लिए पहुंचे थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कोतवाली थाना अंतर्गत गांव सुकली गोठान के पास जुआ चल रहा है। इसके बाद पुलिस गवाह के साथ सुकली गौठान के पास दबिश दी। जहां घेराबंदी करते हुए 52 पत्ती ताश में जुआ खेल रहे आरोपी दुर्गेश पिता स्व. मल्लू सिंह जगमहंत, रोश पिता मनहरण साहू सेमरा, बल्लू पिता कन्हैया जांजगीर, विश्वनाथ पिता अमृत लाल सुकली, रामपाल पिता रामप्रसाद राठौर को रंगे हाथ पकड़ा गया।
जुआ फड़ के पास से 1 लाख 54 हजार रुपए नगद जब्त किया गया। साथ ही 52 पत्ती ताश, बोरी, चार्जिग लाइट भी जब्त किया गया। इसके बाद आरोपियों को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके बाद मामला जमानतीय होने पर तत्काल मुचलका पर रिहा कर दिया गया। अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कोतवाली क्षेत्र में खुलेआम चल रहा जुआ
बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा खानापूर्ति के लिए यह कार्रवाई की गई है। कोतवाली थाना अंतर्गत नैला, सुकली, धुरकोट में लाखों का जुआ चल रहा है। वर्तमान में एसपी नहीं होने से पुलिस से सांठगांठ कर धड़ल्ले से 52 पत्ती पर दांव लगाकर जुआ खेला रहे हैं।
Published on:
15 Feb 2024 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
