24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने डॉ. चरण दास महंत के गनमैन को अंदर जाने से रोका, फिर जो हुआ पढि़ए खबर…

- पुलिसकर्मी बार-बार अपना आई कार्ड दिखाने की बात कहते रहे

2 min read
Google source verification
पुलिस ने डॉ. चरण दास महंत के गनमैन को अंदर जाने से रोका, फिर जो हुआ पढि़ए खबर...

पुलिस ने डॉ. चरण दास महंत के गनमैन को अंदर जाने से रोका, फिर जो हुआ पढि़ए खबर...

जांजगीर चांपा. नामांकन जमा करने जाते समय कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के संयोजक डॉ. चरण दास मंहत के गनमैन को पुलिस ने अंदर से जाने से पहले ही गेट पर रोका दिया। पुलिस द्वारा आई कार्ड दिखाने की बात कहते हुए काफी देर तक आपस में बहस होती रही। मौके पर पुलिस और गनमेन के बीच काफी समय तक तू-तू मैं-मैं होता रहा।

जब इस बात की खबर कांग्रेस के कार्यकार्ताओं को हुई तो वो मौके पर पहुंचे और गनमेन को अंदर आने को कहने लगे, पर अपनी ड्यूटी में तैनात एसआई ने उन्हे अंदर जाने नहीं दिया। पुलिसकर्मी बार-बार अपना आई कार्ड दिखाने की बात कहते रहे, लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद भी गनमेन ने अपना आई कार्ड नहीं दिखाया और अंदर जाने से वंचित रह गया।

Read More : इस बैंक में पुलिसकर्मी खाता खुलवाने नहीं दिखा रहे रुचि, 1200 में 400 कर्मचारियों का ही खुला खाता

शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के द्वारा जांजगीर चांपा जिले के सभी 6 विधानसभा के प्रत्याशियों ने बीटीआई चौक से रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन करते कलेक्टर कार्यालय पहुंचे पर रैली से पहले चरण दास के परिवार के लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंच गये थे। साथ मेें गनमेन भी अंदर आने की कोशिश करने लगा पर कलेक्टोरेट कार्यालय से सामने लगे बेरीकेट्स के पास ड्यूटी में तैनात एक एसआई ने बाकी सदस्यों को अंदर जाने दिया पर गनमेन को रोक दिया। परिवार के लोगों द्वारा समझाने लगे फिर भी ड्यूटी मे तैनात एसआई ने परिवार की एक न सुनी और अपनी बात पर अड़े रहा। अंत तक गनमैन अंदर प्रवेश नहीं कर सका।

सोशल मीडिया में हुआ वायरल
पुलिस व चरण दास के गनमेन के बीच हुई बहस की वीडियो शहर में तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में गनमेन बेबस नजर आया। इससे एक ओर गनमेन की लापरवाही उजागर हुई वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठता रहा। लोग वीडियो देखकर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की सराहना की।