1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video- मनरेगा से हुआ तालाब का गहरीकरण, ठेकेदार व सरपंच ने मिलकर बना दिया मुरुम का खदान

हालत यह है कि गांव के मुख्य मार्ग से ठीक बगल स्थित यह तालाब अब 15-20 फिट गहरी खाई में तब्दील होता जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Video- मनरेगा से हुआ तालाब का गहरीकरण,  ठेकेदार व सरपंच ने मिलकर बना दिया मुरुम का खदान

मनरेगा से हुआ तालाब का गहरीकरण, अब ठेकेदार व सरपंच ने मिलकर कर रहे इस तरह इस्तेमाल

जांजगीर-चांपा. अकलतरा विकासखंड अंतर्गत कल्याणपुर ग्राम के आश्रित ग्राम दर्रीटाड़ स्थित एक शासकीय तालाब का कुछ माह पहले ही मनरेगा के तहत गहरीकरण कराया गया था, लेकिन अब एनएच का ठेकेदार और सरपंच मिलकर इस तालाब का व्यापार कर रहे हैं। इनके द्वारा लगातार पिछले कई महीनों से तालाब में जेसीबी व चेनमाउंटेन मशीन लगाकर एनएच के लिए मुरुम खोदी जा रही है। हालत यह है कि गांव के मुख्य मार्ग से ठीक बगल स्थित यह तालाब अब 15-20 फिट गहरी खाई में तब्दील होता जा रहा है। बरसात के दिनों में जब इस तालाब में जल भराव होगा तो यहां गांव के बच्चों की डूब कर मौत होने की आशंका जताई जा रही है। शायद इस आशंका अनहोनी से भी खनिज विभाग और एसडीएम को कोई सरोकार नहीं है।

Read More : सेवा पुस्तिका संधारण को लेकर लापरवाही, फर्जी शिक्षकों को बचाने के लिए तो नहीं खेला जा रहा ये पूरा खेल, पढि़ए खबर...
अकलतरा के समीपस्थ ग्राम दर्रीटाड़ स्थित इस सरकारी तलाब जो महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य कराया गया है उस पर एनएच के ठेकेदार ने पंचायत से मिलकर पानी फेर दिया है। उसके द्वारा फोन लेंन के निर्माण में लगने वाली मुरुम की पूर्ति के लिए सरपंच से मिलकर तालाब को खाई में बदल दिया गया है, जो तालाब की गहराई मुश्किल से 6.7 फिट होनी चाहिए वह वर्तमान में 15 से 20 फिट गहरा हो गया है। इतना ही नहीं अभी भी इसमें खोदाई का कार्य जारी हैए लेकिन जिला प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

ठेकेदार द्वारा प्रतिदिन यहां से सैकड़ों हाईवा मुरुम खोदकर सड़क में डाली जा रही है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक सरपंच ने इसके लिए ग्राम पंचायत से प्रस्ताव भी पास नहीं कराया है और ठेकेदार से मिलने वाले कमीशन के लालच में गैर कानूनी तरीके से खोदाई करवा रहा रहा है। इस कार्य में गांव के कई बड़े लोगों का भी हाथ है जो कि मुरुम खोदाई में सहयोग कर ठेकेदार से मोटी रकम ऐंठ रहे हैं। इसके बाद भी खनिज अधिकारी और एसडीएम इस ओर आंख मूंदे हुए हैं।

नहीं किए गए सुरक्षा के उपाय
हालत यह है कि जिस तालाब में इतनी गहराई तक मुरुम निकाली जा रही है वह ठीक गांव से गुजर रही सड़क के किनारे स्थित है। इस स्थिति में ठेकेदार को पहले सड़क के किनारे अवरोधक बनाना था, जिससे कि कोई गाड़ी रात में तालाब की तरफ न जाए। लेकिन किसी की मौत और दुर्घटना से न तो ठेकेदार को कोई परवाह है न ही ग्राम पंचायत को, उन्हें सिर्फ अपना-अपना स्वार्थ दिखाई दे रहा है।

-ग्राम पंचायत द्वारा शिकायत मिलने पर मुरुम की अवैध खनन पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। फोरलेन कंपनी द्वारा कल्याणपुर के सरकारी तलाब में मुरुम खोदाई की जानकारी दी गई है। रामदयाल सिंह ठाकुर, तहसीलदार अकलतरा