12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Video- पीएम आगमन को लेकर शहर किया जा रहा चकाचक, विभागीय अधिकारी व उनके चहेते ठेकेदार जमकर उठा रहे मजबूरी का फायदा

-जिस ठेकेदार को करना था एनएच का पैच रिपेयर उसने खड़े किए हाथ - पीडब्ल्यूडी ने दूसरे ठेकेदार से काम करवाकर टेंडर धारक से भुगतान का दिया आश्वासन

2 min read
Google source verification
पीएम आगमन को लेकर शहर किया जा रहा चकाचक, विभागीय अधिकारी व उनके चहेते ठेकेदार जमकर उठा रहे मजबूरी का फायदा

पीएम आगमन को लेकर शहर किया जा रहा चकाचक, विभागीय अधिकारी व उनके चहेते ठेकेदार जमकर उठा रहे मजबूरी का फायदा

जांजगीर-चांपा. जिले में 22 सितंबर को पहली बार देश के प्रधानमंत्री का आगमन हो रहा है। इससे उनके स्वागत में शासन प्रशासन पूरे शहर को चकाचक करने में लगे हैं। इस मजबूरी का फायदा विभागीय अधिकारी और उनके चहेते ठेकेदार जमकर उठा रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण शहर के कई बड़े काम नियमों को ताक में रखकर कराया जाना है। शहर के बीचो बीच गुजरी एनएच 49 नेताजी चौक से लेकर बीटीआई चौक तक गड्ढों से पट चुकी है। ऐसे में जिस ठेकेदार को इस सड़क का पैच करना था उसने उसे करने से ही मना कर दिया।

एनएच के अधिकारी इसका फायदा उठाकर टेंडर धारक ठेकेदार के ऊपर कोई पैनाल्टी या कार्रवाई न कर उसके साथ अपने चहेते ठेकेदार की बैठक करा दी और उससे पैच रिपेयर का कार्य कराया जा रहा है। इतना ही नहीं विभाग ने इस कार्य का भुगतान टेंडर धारक से ही कराने का आश्वासन दिलाया है।

Read More : इस घटना के बाद रात में ही आक्रोशित लोगों की भीड़ ने कचहरी चौक के पास किया चक्काजाम

जानकारी के मुताबिक एनएच 49 के पैच रिपेयर व संधारण का ठेका बाराद्वार बाईपास का निर्माण कर रहे ठेकेदार सुभाष अग्रवाल के पास है। सुभाष अग्रवाल को एनएच के ईई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले नेताजी चौक से लेकर ओवर ब्रिज तक सड़क सुधारने के लिए कहा, लेकिन सुभाष अग्रवाल ने इस कार्य करने से हाथ खड़ा कर दिया। इससे टेंडर नियमों की अवहेलना करने को लेकर जहां ईई को ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करनी थी वह ऐसा न कर अपने चहेते ठेकेदार सजन अग्रवाल को ले आया और सुभाष अग्रवाल के साथ बैठक करवा दी।

बैठक में यह सहमति बनी कि सजन अग्रवाल इस सड़क की मरम्मत सीएम के आने से पहले करेंगे और इसका भुगतान सुभाष अग्रवाल करेंगे। इसके बाद सजन अग्रवाल ईई का इशारा मिलते ही रातों रात सड़क में लीपापोती कर डाली है। उसने बिना सड़क के गड्ढे भरे ही उसके ऊपर डामर कर दिया। इससे यह होगा कि सीएम के आने और जाने तक तो यह सड़क नई सी दिखेगी, लेकिन उनके जाने के कुछ हफ्तों या महीनों में यह सड़क पूर्व की तरह फिर से गड्ढों से अट जाएगी। इससे साफ है कि सीएम के स्वागत की तैयारियों की आड़ में अधिकारी बड़ा-बड़ा खेल-खेल रहे हैं।

सीधी बात
मनोज थोराट, ईईए पीडब्ल्यूडी एनएच, बिलासपुर
प्र. एनएच के संधारण का काम कौन ठेकेदार कर रहा है।
उ. सुभाष अग्रवाल के द्वारा कार्य कराया जा रहा है।
प्र. सुभाष अग्रवाल ने तो काम करने से मना कर दिया है।
उ. हां मना किया है, लेकिन किए जा रहे कार्य का भुगतान वही करेगा।
प्र. टेंडर लेकर कार्य न करने पर कार्रवाई का क्या प्रावधान है।
उ. हम जो भी कार्य दूसरे ठेकेदार से करवा रहे हैं उसके पेमेंट की रिकवरी टेंडर धारक से की जाएगी। इसके अलावा अन्य कार्रवाई का कोई प्रावधान नहीं है।