11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Video Gallery : हेल्थ को लेकर निकाली गई रैली, लोगों को इस तरह किया गया जागरूक

बेनर, पोस्टर और स्वास्थ्य व मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए प्रशिक्षणार्थियों ने रैली निकाली।

2 min read
Google source verification
Video Gallery : हेल्थ को लेकर निकाली गई रैली, लोगों को इस तरह किया गया जागरूक

जांजगीर-चांपा. विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में जांजगीर के स्व. बिसाहूदास महंत बालोद्यान में स्वास्थ्य जागरूकता एवं मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशानुसार विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन यूनिवर्सल हेल्थ कव्हरेज एवरीवन-एवरी व्हेयर की थीम पर किया गया।

शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र, डाईट और सूर्या नर्सिंग कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों ने अपने-अपने केन्द्रों से रैली निकाल कर विभिन्न मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुचें। बेनर, पोस्टर और स्वास्थ्य व मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए प्रशिक्षणार्थियों ने रैली निकाली। जिला पंचाायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजीत वसंत ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को स्वतंत्र एवं निर्भिक होकर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए शपथ दिलाई।

Read More : प्रशासन की लापरवाही : अतिक्रमण से बिगड़ रही शहर की सूरत, बढ़ रहे हादसे, देखें वीडियो...
जिला पंचायत सीईओ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाजिक सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना हम सब की जिम्मेदारी है। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा के तहत 50 हजार रुपए तक के इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इसी प्रकार स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए आयुष्मान योजना भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने मतदान के महत्व पर भी प्रकाश डाला। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वी जयप्रकाश ने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के प्रति भी हम सबको जागरूक रहना चाहिए।

मानसिक तनाव के कारण ही शारीरिक व्याधियों की शुरूआत होती है। हमे स्वच्छ और पौष्टिक भोजन करना चाहिए। दुव्र्यवसन और मानसिक तनाव से बचना चाहिए। डीपीएम गिरिश कुर्रे ने बताया कि वर्ष 1950 से निरंतर विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

स्वास्थ्य जागरूकता के संदेश को हर व्यक्ति तक पहुंचाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता विषय पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। सही जवाब देने वाले प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. श्रीवास्तव, डॉ. तेन्दुए सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।