
साइकिल सवार को अचानक सामने देख बाइक चालक का नियंत्रण खोया, सड़क पर गिरने से हो गई मौत, युवती घायल
चांपा. पुलिस के अनुसार बम्हनीडीह क्षेत्र के भदरा निवासी हर प्रसाद (30) शनिवार की सुबह अपनी बाइक से भदरा से कोरबा जा रहा था। बाइक के पीछे परिचित युवती रुचि नेताम बैठी थी। दोनों चांपा घठोली से पहले हथनेवरा गांव के पास पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक चालक के सामने अचानक साइकिल सवार आ गया। इसे देखते ही हरप्रसाद की बाइक अनियंत्रित हो गई। इसके चलते वह सड़क पर गिर गया। गिरने से उसके सिर में गंभीर चोटें आई। वहीं बाइक के पीछे सवार युवती को भी चोटें आई।
मौके पर राहगीर बड़ी संख्या में इक_ा हो गए। लोगों ने तत्काल डायल 112 को फोन कर बुलाया, लेकिन काफी देर बाद यह वेन मौके पर पहुंची और दोनों को मिशन अस्पताल चांपा में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान हरप्रसाद की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
Read More: Chhattisgarh News
Published on:
09 Nov 2019 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
