
राहगीरों को गिरने के लिए ठेकेदार ने गिट्टी डालकर छोड़ा, जनपद पंचायत अध्यक्ष ने इनको लिखा पत्र
जांजगीर-चांपा. जिले में जितने भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उसे करने वाले ठेकेदार और संबंधित विभाग के अधिकारियों के बीच ऐसी खिचड़ी पक जाती है कि ठेकेदार चाहे जैसा काम करे, उससे लोगों को चाहे जितनी परेशानी हो, कितनी भी शिकायत क्यों न हो संबंधित विभाग के अधिकारी के कान में जूं तक नहीं रेंगती।
ऐसा ही कुछ हाल बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के द्वारा बनाई जा रही भंवरमाल से पिपरदा सड़क का है। यहां ठेकेदार ने कई महीने से सड़क के ऊपर गिट्टी डाल कर छोड़ दिया है इससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। मजबूरी में इस कृत्य के लिए नाराजगी जताते हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष बम्हनीडीह सरोजनी देवी ने ईई एमएमजीएसवाय को पत्र लिख कर चेतावनी दी है कि यदि इसमें सुधार नहीं होता तो आंदोलन तक किया जाएगा।
Read More : डीएलएड की परीक्षाओं में हुए नकल का प्रकरण उठने के बाद कलेक्टर बौखलाए, प्राचार्य की बढ़ी मुश्किलें
जनपद पंचायत अध्यक्ष सरोजनी देवी ने ईई एचडी मार्तंडेय को इस संबंध में पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा कि सड़क ठेकेदार चार माह से मुरुम के ऊपर गिट्टी (डब्ल्यूएमएम) डाल कर छोड़ दिया है। इससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि ठेकेदार ने सड़क के साइड सोल्डर में बेतरतीब तरीके से लाल मिट्टी डाल दिया है। इससे भी परेशानी हो रही है।
बारिश के पानी से यह मिट्टी बहरक खेतों में जा रही है और किसान का खेत खराब हो रहा है। उन्होंने पत्र में लगाए गए सभी आरोपों की जांच उन्हीं के सामने करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह धरना आंदोलन करेंगी और इसकी जिम्मेदारी विभाग की मानी जाएगी।
मुरुम के ऊपर सीधे डब्ल्यूएमएम
पीएमजीएसवाय की सड़कों में गुणवत्ता का बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है यह इस सड़क से साबित हो जाता है। इस सड़क को बनाने के लिए ठेकेदार को पहले मुरुम का बेस बनाना था उसके ऊपर जीएसबी मटेरियल डालना था फिर डब्ल्यूएमएम करना था, लेकिन ठेकेदार ने सीधे लाल मिट्टी के ऊपर डब्ल्यूएमएम कर डाला है। यह किस इंजीनियर का दिमाग है पता नहीं पर इतना तय है कि यह सड़क अधिक टिकाऊ नहीं बनने वाली। कलेक्टर को चाहिए कि पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स से इसकी जांच करवाए तो सच्चाई अपने आप सामने आ जाएगी।
सड़क छोटी बनाने का आरोप
जनपद पंचायत अध्यक्ष सरोजनी देवी का यह भी आरोप है कि सड़क भंवरमाल से पिपरदा तक बनाया जाना है, लेकिन पैसे बचाने के लिए लंबाई कम करके सड़क नगर पार जहां मात्र चार मकान स्थित हैं वहीं तक बनाई जा रही है, जबकि सरोजनी देवी ने सोंठी हाईस्कूल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग की है। इसे ठेकेदार मिट्टी का लेवल करने के बाद भी नहीं बना रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह सब ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।
-निर्माण कार्य चल रहा है। डब्ल्यूएमएम डालकर उसे समतल किया जाएगा। जनपद पंचायत अध्यक्ष की शिकायत पर गौर किया जा रहा है- एचडी मार्तंडेय, ईई, एमएमजीएसवाय, जांजगीर
Published on:
01 Jul 2018 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
