3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएलएड की परीक्षाओं में हुए नकल का प्रकरण उठने के बाद कलेक्टर बौखलाए, प्राचार्य की बढ़ी मुश्किलें

~ एसपी से भी की गई है शिकायत, होगी जांच

2 min read
Google source verification
डीएलएड की परीक्षाओं में हुए नकल का प्रकरण उठने के बाद कलेक्टर बौखलाए, प्राचार्य की बढ़ी मुश्किलें

डीएलएड की परीक्षाओं में हुए नकल का प्रकरण उठने के बाद कलेक्टर बौखलाए, प्राचार्य की बढ़ी मुश्किलें

जांजगीर-चांपा. पामगढ़ के शासकीय महामाया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 31 मई से दो जून तक हुई डीएलएड की परीक्षाओं में हुए नकल का प्रकरण उठने के बाद कलेक्टर नीरज बनसोड़ ने इस मामले में संज्ञान लिया है। शिकायतकर्ता मुरली मनोहर शर्मा इस मामले को लेकर कलेक्टर के पास पहुंचा था। शिकायत पत्र को पढऩे के बाद कलेक्टर ने मामले की जांच जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत को दे दी है।

आईएएस अधिकारी अजीत वसंत एक ईमानदार अधिकारी हैं और उनके पास जांच पहुंचने से अब यह तय हो गया है कि इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होगा। इससे पहले भी महामाया स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र शुक्ला के खिलाफ कई बार शिकायत हुई, जांच भी हुई, लेकिन लोगों का आरोप है कि वह जांच टीम को मैनेज कर लेता था, लेकिन जिला पंचायत सीईओ को इस बार मामले की जांच मिलने के बाद उसकी मुश्किलें बढऩा तय है।

Read More : घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर किया जा रहा शाला भवन का निर्माण, अधिकारी बेखबर तो सरपंच भी बेपरवाह
मुरली मनोहर शर्मा ने कलेक्टर को दी लिखित शिकायत में बताया है कि महामाया स्कूल में गत 31 मई से 02 जून तक डीएलएड की परीक्षा आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में वह भी बैठा था। उसके परीक्षा कक्ष सहित अन्य परीक्षा कक्षों में भी काफी नकल कराई गई है। शर्मा ने इसका विरोध करते हुए स्कूल प्रबंधन से कई बार शिकायत लेकिन नकल होना नहीं रुका। इतना ही नहीं परीक्षा समाप्त होने के अगले ही दिन यानि तीन जून को महामाया विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र शुक्ला ने मुरली मनोहर को मोबाइल पर फोन कॉल किया और उनके बीच 9 मिनट 27 सेकंड तक बात हुई।

प्रार्थी ने कलेक्टर को फोन पर हुई बातचीत के अंश की वाइस रिकार्डिंग भी दी है। बातचीत में राजेंद्र शुक्ला यह बोल रहा है कि डीएलएड की परीक्षा उसकी ही निगरानी में सपन्न हुई है। इतना ही नहीं उसने यह भी कहा कि परीक्षा केंद्र महामाया विद्यालय के सभी 10 कमरों में नकल कराई गई है। सभी परीक्षार्थी एक दूसरे की कॉपी देखकर लिख रहे थे। इतना ही नहीं नकल के लिए गाइड भी रखे हुए थे। राजेंद्र शुक्ला ने यह भी कहा कि उनकी पत्नी भी डीएलएड की परीक्षार्थी है और अगली परीक्षा में वह अपनी पत्नी को प्राचार्य कक्ष में बैठाकर नकल करवाएंगे। परीक्षार्थी ने कलेक्टर से मिलकर कहा कि वह इस मामले की जांच करवाएं और गलत पाए जाने पर राजेंद्र शुक्ला के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

सीईओ ने की पूछताछ
कलेक्टर ने जैसे ही मामले की जांच जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत को दी, उन्होंने सबसे पहले मुरली मनोहर शर्मा से सवाल जवाब शुरू कर दिया। उन्होंने उससे पूछा कि शिकायत करने में इतनी देर क्यों की। शर्मा जिस कक्ष में बैठक कर परीक्षा दे रहा था उस कमरे में नकल की शिकायत तो ठीक है, लेकिन सभी कमरों में नकल होने का दावा वह कैसे कर रहा है, उसे कैसे इस बात की जानकारी है। हालांकि प्रार्थी ने सभी जवाब सीईओ को दिए। अभी तक जांच में क्या आया कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है।

एसपी को भी सौंपी शिकायत
मुरली मनोहर शर्मा ने मामले की शिकायत एसपी जांजगीर नीतु कमल से भी की है। उसने शिकायत पत्र में राजेंद्र शुक्ला द्वारा उसे धमकाने की शिकायत करते हुए खुद की जान को खतरा बताया है। उसने एसपी से मामले में जांच व सुरक्षा की गुहार लगाई है।