
जांजगीर-चांपा. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बलौदा थाना प्रभारी देवांस सिंह राठौर के द्वारा रात मे ट्रेलर वालों को रोक कर चाय पिलाया गया व ट्रेलर चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुये कहा कि धीरे वाहन चलाने की हिदायत दी। शराब पीकर वाहन न चलायें वाहन चलाते समय आवश्यक दस्तावेज साथ रखने की नसीहत दी। ग्राम बिरगहनी जहां बुधवार की रात घटना हुई थी वहां पर एक बोर्ड लगाया गया। जिसमें लिखा है की दुघर्टना से देर भली, वाहन धीरे चालाएं इस तरह से जागरूक किया गया।
गौरतलब है कि इन दिनों पुलिस यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कर रही है। लोगों को जागरूक करने के लिए एक ओर पुलिस द्वारा कई तरह की कवायद की जा रही है। आयोजन के तीसरे दिन बलौदा थाना प्रभारी ने अपने थानाक्षेत्र के ग्रामीण अंचल की सड़कों में रात्रि गश्त करते हुए वाहन चालकों को चाय पिलाया गया। उन्होंने वाहन चालकों से आग्रह किया कि वे शराब की नशे में वाहन न चलाएए उन्होंने कहा कि लोगों की जान.माल को देखते हुए हमे मानक के अनुरूप रफ्तार में ही वाहन चलाए।
हसौद में निकली पुलिस वालों की बाइक रैली
गुरुवार की सुबह हसौद पुलिस स्टाप ने बाइक रैली का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने का काम किया। पुलिस स्टाप के लोग हेलमेट पहन कर बाइक रैली निकाली। थाना प्रभारी पैकरा ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वे अपने थानाक्षेत्र के गांव में लोगों को यह संदेश दे रहे है कि लोग वाहन चलाते वक्त हेलमेट का इस्तेमाल करे ताकि दुर्घटना से बचा जा सके।
Published on:
26 Apr 2018 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
