29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 दिन बाद भी नहीं अपडेट नहीं कर पाए आरटीई का वेबसाइट

शिक्षा के अधिकार के तहत भर्ती के लिए भटक रहे गरीब छात्र

2 min read
Google source verification
 वेबसाइट में तकनीकी खामी

वेबसाइट में तकनीकी खामी

जांजगीर-चांपा. शिक्षा के अधिकार के तहत सरकार ने गरीब बच्चों के लिए निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए नेट संबंधी जो नई सुविधा दी जा रही है उस वेबसाइट का सर्वर १० दिन बाद भी अपडेट नहीं हो पाया।

अलबत्ता प्रवेश के लिए छात्र अब तक भटक रहे हैं। जबकि शिक्षा विभाग द्वारा १५ अप्रैल से ऑनलाइन भर्ती का दावा किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि राज्य स्तर से ही इसका सर्वर अपडेट नहीं हो पाया है। इसके चलते इसका वेबसाइट अब तक नहीं खुल पा रहा है। तकनीशियनों द्वारा २५ अप्रैल की शात तक वेबसाइट अपडेट करने की बात की जा रही है, लेकिन सच तब साबित होगा जब ऑनलाइन से गरीब छात्रों की भर्ती शुरू होगी।


शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब बच्चों को अपने करीब के निजी स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन प्रवेश की सुविधा प्रदान की गई है। दिलचस्प बात यह है कि सरकार प्रवेश तिथि शुरू होने के १० बीत जाने के बाद भी अपना वेबसाइट अपडेट नहीं कर पाई है।

अलबत्ता गरीब छात्र साइबर कैफे में जाकर भटक रहे हैं। बड़ी बात यह है कि इस सुविधा के तहत पहले जिले के निजी स्कूलों को अपनी स्कूलों की रिक्तियों की जानकारी नेट में उपलब्ध कराना था, वह वे भी अपने रिक्तियों की जानकारी अब नेट में उपलब्ध नहीं करा पाए हैं। जबकि यह काम निजी स्कूलों को १५ अप्रैल तक करना था, ताकि १५ अप्रैल से ३० अप्रैल के बीच निजी स्कूलों में गरीब बच्चे प्रवेश ले सकें,

लेकिन सरकार के द्वारा बनाए गए वेबसाइट का अब तक पता ही नहीं है। ऐसे में गरीब छात्र प्रवेश के लिए अच्छे खासे परेशान हैं। गौरबतलब है कि शैक्षणिक जिला जांजगीर में ४१४ निजी स्कूल हैं वहीं शैक्षणिक जिला सक्ती में तकरीबन २२० निजी स्कूल संचालित है। जिसमें तकरीबन ३ हजार सीटों में गरीब बच्चों को प्रवेश दिलाना है।


६३ निजी स्कूल नहीं दिए जानकारी
जिले के ६३ ऐसे निजी स्कूल है जो अपने स्कूल के निक्तियों की जानकारी नेट में अपलोड नहीं कर पाए हैं। जांजगीर चांपा जिले में ४१४ निजी स्कूल संचालित है। जिसमें ३५१ स्कूल संचालक ही अपने स्कूल के गरीब बच्चे के रिक्तियों की जानकारी नेट में उपलब्ध कराए हैं। शेष ६३ स्कूल संचालक किन्हीं कारणों से अपने स्कूल की जानकारी नहीं दे पाए हैं।


बढ़ाई जा सकती है तिथि
शिक्षा के अधिकार के तहत जिले में तीन हजार छात्रों का प्रवेश के लिए टारगेट दिया गया है। अभी तक एक भी छात्रों का प्रवेश नहीं हो पाया है। स्थिति को देखते हुए सरकार भर्ती के लिए प्रवेश की तिथि बढ़ाने की मंशा बनाई है। फिलहाल ३० अप्रैल तक भर्ती का समय निर्धारित किया है। जब सरकार अपना वेबसाइट ही नहीं सुधार पाई है तब आगे क्या होगा अंदाजा लगाया जा सकता है। शिक्षा विभाग के अफसरों का मानना है कि आने वाले दिनों में भर्ती के लिए तिथि बढ़ाई जाएगी।


वेबसाइट में तकनीकी खामी
आरटीई के तहत वेबसाइट में तकनीकी खामी की वजह से अपडेट नहीं हो पाया है। इसके लिए लगातार राज्य शासन से बात की जा रही है। २५ अप्रैल की शाम तक साइट अपडेट हो जाएगा। इसके बाद भर्ती शुरू हो जाएगी।
-जीपी भास्कर, डीईओ