2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रसौटा खार में मिला छ: महीने पुराना नरकंकाल लोगों में फैली सनसनी, पुलिस जुटी जांच

जांच में जुटी पामगढ़ पुलिस, छह महीने पहले का

less than 1 minute read
Google source verification
janjgir champa industries,janjgir police,janjgir crime news,

जांच में जुटी पामगढ़ पुलिस, छह महीने पहले का

जांजगीर-चांपा. पामगढ़ क्षेत्र के रसौटा में तब सनसनी फैल गई जब बुधवार की सुबह गांव के लोगों ने खेत में नहर किनारे एक व्यक्ति का नर कंकाल देखे। घटना की सूचना पाकर पामगढ़ पुलिस तुरंत घटना स्थल पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

नरकंकाल छह महीने पहले की है। क्योंकि शव से मांस पूरी तरह से अलग हो चुका है। खेत में केवल हड्डियां ही बची है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पामगढ़ पुलिस को बुधवार की सुबह सूचना मिली कि रसौटा खार में एक व्यक्ति का नरकंकाल मिला है। हड्डियां बिखरी पड़ी है। संभावना जताई जा रही है। शव को छह माह हो चुके हैं। तकरीबन फसल कटाई के दौर के समय किसी मौत के बाद शव पड़ा हुआ है। पुलिस की टीम नरकंकाल को अपने कब्जे में लिया है। नरकंकाल को इक_ा कर एफएसल लैब भिजवा दिया है। थाना प्रभारी एचसी टांडेकर का कहना है कि फिलहाल मर्ग कायम किया है।

आसपास के थानों से गुमशुदगी की फाइल खंगाली जा रही है। नरकंकाल की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास कपड़े भी होते तो इसकी पहचान हो सकता था, लेकिन पहचान के लायक मौके पर कुछ भी नहीं है। फिलहाल पुलिस ने शव की जांच पड़ताल कर विवेचना शुरू कर दी है।