30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौकाने वाली खबर: मालिक के बेटे को बचाने के लिए नौकर ने लगाई जान की बाजी, चूस लिया जहरीले सांप का जहर

Snake Poison : चांपा में सर्पदंश का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जिसने इस युग में भी स्वामिभक्ति की मिसाल पेश की है

2 min read
Google source verification
चौकाने वाली खबर: मालिक के बेटे को बचाने के लिए नौकर ने लगाई  जान की बाजी, चूस लिया जहरीले सांप का जहर

चौकाने वाली खबर: मालिक के बेटे को बचाने के लिए नौकर ने लगाई जान की बाजी, चूस लिया जहरीले सांप का जहर

जांजगीर-चांपा. Snake Poison : मालिक के बेटे की जान बचाने के लिए कारखाना के वर्कर ने खुद अपनी जान खतरे में डालकर सांप के जहर को चूस लिया। इससे उसकी जान भी खतरे में पड़ गया। आखिरकार दोनों को चांपा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है। घटना चांपा के देवांगन मोहल्ले की है।

छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट, अमित शाह ने कश्मीर के बाद अब नक्सल समस्या के लिए बनाई रणनीति

कोसा कपड़े कंपनी में एक कर्मचारी ने अपने मालिक के प्रति वफादारी की मिशाल पेश की है। कर्मचारी ने न केवल अपने मालिक के बच्चे की जान बचाई बल्कि अपनी जान भी खतरे में डाल दिया। दरअसल, चांपा के गंगा प्रसाद देवांगन का चांपा में कोसा कपड़े का कारखाना है। जहां उसका 12 साल का बेटा कुणाल खेल रहा था। इसी दौरान उसे कोबरा सर्प ने डस लिया।

Article 370 और 35A हटाए जाने पर नक्सलियों ने कही ये बड़ी बात, अलगावादियों का भी किया समर्थन

जिसे देखते ही उसके कारखाने का वर्कर परमेश्वर देवांगन दौड़कर वहां पहुंचा और अपनी जान को खतरे में डालकर बच्चे के हाथ में जहां सर्प ने डसा था वहां के जहर को चूसकर बाहर निकाल दिया। इस आशय की खबर गंगा प्रसाद को लगी। उसने तत्काल अपने बच्चे कुणाल व परमेश्वर को चांपा के एनकेएच अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के डॉक्टर रितेश डोडके दोनों का इलाज शुरू किया। फिलहाल दोनों की जान खतरे से बाहर है।

भीमा मंडावी की नक्सली हमले में हुई मौत के बाद खाली हुई दंतेवाड़ा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान

बचना मुश्किल था

कारखाने का कर्मचारी परमेश्वर देवांगन ने बताया कि कुणाल को कोबरा ने बुरी तरह डस दिया था। उसके हाथ में सर्प का जहर स्पष्ट दिखाई दे रहा था। उसे तत्काल राहत देना जरूरी था। जिसके चलते उसने खुद की जान को खतरे में डालकर उसके जहर को निकालना जरूरी समझा।

दोनों की जान सुरक्षित

एनकेएच के डॉक्टर रितेश डोडके ने बताया कि कुनाल को कोबरा ने बुरी तरह डसा था। उसके शरीर में जहर फैल गया था। उसकी हालत गंभीर थी। इसके साथ साथ उसे उचाने वाले परमेश्वर देवांगन के शरीर में भी जहर फैल गया था। लेकिन उसकी हालत उतनी गंभीर नहीं थी। दोनों का इलाज किया गया। परमेश्वर को तो छुट्टी दे दी गई है, लेकिन कुणाल का इलाज चल रहा है।

Also Read : प्यार में युवती हो गई प्रेग्नेंट, घर से भाग कर ली नकली शादी और फिर कुछ दिन बाद...

Story Loader