
Snake Bite: घने घास, झाड़ियों और अंधेरे स्थानों में जाने से बचें, क्योंकि सांप अक्सर इन जगहाें पर पाए जाते हैं।

Snake Bite: रात में चलते समय टॉर्च का उपयोग करें।

Snake Bite: घर के आसपास सफाई रखें व चूहों को आकर्षित करने वाली चीजों को हटाएं, अक्सर सांप चूहों का शिकार करने घरों तक पहुंच जाते हैं।

Snake Bite: यदि सांप ने काट लिया है तो तुरंत बाइट वाले अंग को धो लें, फिर शांत रहें और तुरंत चिकित्सा सहायता लें।

Snake Bite: झाड़-फूंक और देसी इलाज पर बिल्कुल निर्भर न रहे और सीधे अस्पताल जाएं।