
Suicide Case: दिमागी रूप से परेशान एक युवक ने अपना ही गला रेतकर खुदकुशी कर लिया। बताया जा रहा है कि वह शराब पीने का आदी था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
थाना सिटी कोतवाली जांजगीर क्षेत्र अंतर्गत बिजली ऑफिस के सामने केरा रोड हनुमान मंदिर के पास दीपक दास महंत पिता मदन दास महंत 35 निवासी गतवा चोकी पंतोरा थाना बलौदा ने शुक्रवार की शाम को अपने आप से अपने गले को चाकू से काट लिया। दीपक के छोटे भाई तुलसीदास महंत द्वारा लगभग शाम 7 बजे में 112 को सूचना दी गई। सूचना पर 112 पहुंचकर घायल को उसके भाई के साथ जिला अस्पताल जांजगीर पहुंचाए। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे ब्राड डेड घोषित कर दिया।
मृतक शराब पीने का आदी था। बताया जा रहा है कि वह कोरबा से शांति नगर जांजगीर अपने मां- बाप से मिलने अपनी पत्नी के साथ आया था। मृतक के भाई एवं पत्नी से प्रारंभिक पूछताछ पर मानसिक रूप से परेशान होना और बार बार मरने की बात कहता रहा। आखिरकार उसने शुक्रवार की शाम को स्वयं के द्वारा गला काट लिया। पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया और शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
मृतक के भाई तुलसी दास ने बताया कि जब वह पहुंचा तो देखा कि भाई के गले से खून निकल रहा था और हाथ में चाकू पकड़ा हुआ था। वहीं, पत्नी से लिए पैसों से चाकू खरीद कर गला काटने की पुलिस ने आशंका जताई है।
Published on:
13 Apr 2025 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
