Suicide: जांजगीर चांपा के धाराशिव गांव में एक युवक और युवती की लाश फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिली है। बताया गया कि युवक पिकनिक मनाने जा रहा हूं कहकर घर से निकला था वहीं आज उसकी लाश दूसरे गांव की महिला के साथ एक ही फंदे पर झूलते हुए मिली। बता दें कि मृतक की तीन महीने पहले शादी हुई थी। वहीं अचानक दूसरी महिला के साथ सुसाइड की खबर ने सभी को चौंका दिया है। प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का यह मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने युवक की पहचान अमोरा निवासी शैलेन्द्र केवट के रूप में की है तो वहीं महिला की पहचान रामकुमारी सिंह (36 वर्ष) सोहागपुर, कोरबा की रहने वाली थी। पुलिस ने बताया कि धनेली गांव के खड़ाखोडी तालाब के पास लोगों ने बबुल पेड़ में एक ही फंदे पर युवक युवती की लाश देखने के बाद इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार मृतक शैलेन्द्र सोमवार को पिकनिक मनाने के लिए घर से निकला था। उसकी 3 महीने पहले ही शादी हुई थी, वहीं मौके पर मृत मिली महिला रामकुमारी सिंह के माथे पर सिंदूर देखा गया है। पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
Published on:
25 Jun 2025 02:05 pm