27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार लोगों पर गिर सकती है कार्रवाई की गाज

Janjgir champa news: मृत व्यक्ति के नाम 1 लाख 35 हजार केसीसी लोन निकालने के मामले में जांच पूरी हो गई है।

2 min read
Google source verification
The blame for action may fall on four people

चार लोगों पर गिर सकती है कार्रवाई की गाज

जांजगीर-चांपा। Chhattisgarh News: मृत व्यक्ति के नाम 1 लाख 35 हजार केसीसी लोन निकालने के मामले में जांच पूरी हो गई है। बताया जा रहा है मामले में 4 लोगों को पूरे प्रकरण में जिम्मेदार ठहराया गया है, जिन पर गाज गिरने की संभावना है। यह मामला लगातार जिले में चर्चा का विषय बना हुआ, प्रकरण में जल्द ही जांच की आंच दोषियों तक पहुंचेगी। अब तक कि जांच के मुताबिक स्व. सागर सिंह के बैंक खाते में चचेरे भाई जयमंगल सिंह नामिनी है, लेकिन उसने या उसके किसी भी भाई ने न तो सागर सिंह के नाम से केसीसी लोन निकलवाया है और न ही लोन की राशि आहरण की है। यही बयान उसके बड़े भाई टिकेश्वर सिंह ने भी मीडिया को भी दिया था।

वहीं जयमंगल सिंह और संतोष सिंह ने सहकारी संस्थाएं जांजगीर के उप पंजीयक के पास पहुंचकर चांपा कोआपरेटिव बैंक की शाखा प्रबंधक पर जबरन विड्राल सहित अन्य दस्तावेजों में हस्ताक्षर कराने का बयान दिया था। हालांकि शाखा प्रबंधक ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया था। इधर जांच अधिकारी देवेश चतुगोष्ठी ने जांच पूरी कर ली है। 4 लोगों को प्रकरण में जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

यह भी पढ़े: आचार संहिता : जनप्रतिनिधियों को अलॉट किए गए सरकारी वाहन भी कराया जमा

यह है पूरा मामला

चांपा से लगे सिवनी गांव स्थित सेवा सहकारी समिति के जरिए वर्ष 2022 में गांव के ही मृत व्यक्ति स्व. सागर सिंह के नाम 1 लाख 35 हजार रुपए केसीसी लोन जारी हुआ और किसी ने उस राशि का आहरण भी कर लिया। बैंक की वसूली लिस्ट में जब सागर सिंह का नाम सामने आया, तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। फिर सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष आशीष राठौर ने मामले में शिकायत की। जिस पर जांच चल रही है। आगे कार्रवाई हो सकती है।

मृत व्यक्ति के नाम केसीसी लोन के मामले में जांच की फाइल प्राप्त हो गई है। जल्द ही मामले में कार्रवाई होगी। -उमेश गुप्ता, उप पंजीयक जिला सहकारी संस्थाएं जांजगीर

यह भी पढ़े: Korba News : शारदा विहार में कुत्तों ने चार वर्षीय बच्चे पर किया हमला, कई जगह नोंचा