scriptकेएसके प्रबंधन के खिलाफ अमरण अनशन कर रहे मजदूरों की तबीयत बिगड़ी, संघ ने कहा-करेंगे आत्मदाह | The health of laborers who are on fast unto death deteriorated | Patrika News
जांजगीर चंपा

केएसके प्रबंधन के खिलाफ अमरण अनशन कर रहे मजदूरों की तबीयत बिगड़ी, संघ ने कहा-करेंगे आत्मदाह

Hunger Strike: अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल में बैठे कर्मियों की तबीयत बिगडऩे लगी है। इसे लेकर स्वास्थ्य अमला भी नजर बनाए हुए है।

जांजगीर चंपाOct 18, 2019 / 01:37 pm

Vasudev Yadav

केएसके प्रबंधन के खिलाफ अमरण अनशन कर रहे मजदूरों की तबीयत बिगड़ी, संघ ने कहा-करेंगे आत्मदाह

केएसके प्रबंधन के खिलाफ अमरण अनशन कर रहे मजदूरों की तबीयत बिगड़ी, संघ ने कहा-करेंगे आत्मदाह

जांजगीर-चांपा. छग पॉवर मजदूर संघ एचएमएस यूनियन ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। पिछले चार दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू होने के बाद भी प्रबंधन मजदूरों की मांगों को मानने तैयार नहीं हो रहा है। इसके चलते संघ ने आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए अब आमरण अनशन शुरू कर दिया।
मजदूर संघ का कहना है कि अंत में आत्मदाह तक किया जाएगा। इधर आमरण अनशन करने वाले कर्मचारियों की तबीयत खराब होने की स्थिति में उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। केएसके महानदी पॉवर कम्पनी लिमिटेड नरियरा के खिलाफ छग पॉवर मजदूर संघ एचएमएस यूनियन ने प्लांट के मुख्य गेट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
मजदूर संघ की मांग है कि काम से बाहर निकाले गए 35 कर्मचारी नेताओं को बहाल किया जाए और उनकी ज्वाइनिंग कराई जाए। वहीं भूविस्थापितों को मानदेय के रूप में 17 हजार रुपए भुगतान किया जाए। इन सभी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने पिछले एक सप्ताह से प्लांट प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद भी प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं हुई।
यह भी पढ़ें
खून से लथपथ मिला टैंकर का हेल्पर, इंडियन ऑयल के गोपालपुर डिपो से करता था डीजल व पेट्रोल परिवहन का काम, इलाज के दौरान हुई मौत


गुरुवार को एडीएम लीना कोसम और मजदूर नेताओं के बीच बैठक हुई। इसमें प्लांट प्रबंधन ने कहा कि कंपनी आप लोगों की मांगें मान लेगी, लेकिन दोबारा वे हड़ताल नहीं करेंगे। ऐसे में मजदूर संघ राजी नहीं हुआ और अपनी हड़ताल जारी रखा है। गुरुवार को आमरण अनशन करने में पारस दुबे नवापारा, लोभन साहू नरियरा, अविनाश महिपाल नरियरा, रामकृष्ण धीवर नरियरा, रवि नोरगे रोगदा, दाऊलाल लहरे नरियरा एवं मन्नू मरावी रोगदा शामिल थे। आमरण अनशन करने वाले कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ती जा रही है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम उन पर नजर बनाए हुई है।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh News

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो