CG Video: ग्राम लगरा में धान खरीदी उपार्जन केंद्र में 10 कट्टी धान की चोरी एक नाबालिग लड़के सहित दो चोरों ने मिलकर की है। चोरी की घटना जिसका सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
वहीं लोगों ने एक नाबालिग लड़के को पकड़कर मुलमुला पुलिस को सौंप दिया है। 2 चोर मौके से फरार हो गए, इसके साथ ही चोरों ने खपरी गांव के खरीदी केंद्र में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है।