
13 तोला सोना, 70 तोला चांदी और डेढ़ लाख नगदी पार
जांजगीर-चांपा. जिले मे चोर एक घर से आलमारी उठाकर ले गये और उसमे रखे 13 तोला सोना, 70 तोला चांदी और डेढ़ लाख रू नगदी लेकर फरार हो गये। घटना दरमियानी रात जांजगीर थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती की है जहॉ एक वृद्ध महिला घर मे अकेली रहती थी और शायद इस बात की जानाकरी चोरों को थी
जिसका उन्होंने फायदा उठाया। दरअसल पुरानी बस्ती जांजगीर के चितरपारा मोहल्ले मे जगदीश बाई राठौर अपने पुस्तैनी मकान मे अकेले रहा करती थी जगदीश बाई ने अपने पोते पोतियों की शादी के लिए गहने-जेवर बचा रखे थे जिनकी अनुमानित कीमत लगभग साढे तीन लाख के करीब थी वहीं उसने डेढ़ लाख रू नगदी भी घर मे रखे थे जिस पर देर रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
चोर इतने निर्भिक थे कि उन्होंने कमरे का ताला तोड़ा और आलमारी ही उठाकर ले गये और कुछ दूर जाने के बाद आलमारी तोड़ कर उसमे से जेवर और नगदी लेकर फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलने फर मौके पर पहुॅची पुलिस ने डाग स्क्वायड की मदद ली है मगर अब तक सफलता हॉथ नही लगी है।
Published on:
03 Nov 2018 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
