12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जांजगीर चंपा

Video Gallery : कांग्रेस का भारत बंद का इस कांग्रेसी नेता पर नहीं दिखा असर, खुली रही इनकी दुकान

व्यवसायियों ने बंद का समर्थन करते हुए अपनी दुकानें तो बंद की, लेकिन कांग्रेस के पामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष हर प्रसाद साहू व उनके परिवार की दुकानें खुली रहीं,

Google source verification

पामगढ़. एक तरफ बढ़ते डीजल व पेट्रोल के दामों को लेकर कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया, लेकिन पामगढ़ नजारा यह देखने को मिला कि लगभग सभी व्यवसायियों ने बंद का समर्थन करते हुए अपनी दुकानें तो बंद की, लेकिन कांग्रेस के पामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष हर प्रसाद साहू व उनके परिवार की दुकानें खुली रहीं, जबकि उनके ठीक बगल से स्थित दुकानों के शटर गिरे हैं। लोग इसे लेकर कांग्रेसी नेता के दोयम दर्जे के व्यवहार को लेकर चर्चा कर रहे हैं। पामगढ़ में सुबह से भारत बंद के समर्थन में लगभग सभी लोग दिखे। सभी व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं और जो नहीं बंद किए थे उनकी दुकानें बंद कराने कांग्रेसी नेता सड़कों पर उतरे। इस दल में ब्लाक अध्यक्ष हर प्रसाद साहू भी निकले, जो भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोगों से उनकी दुकानें बंद करवा रहे थे, लेकिन उनकी खुद की दुकानें धड़ल्ले से खुली रही।