scriptजिले के तीन खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे दम, जानें किस खेल में करेंगे हुनर का प्रदर्शन | Patrika News

जिले के तीन खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे दम, जानें किस खेल में करेंगे हुनर का प्रदर्शन

locationजांजगीर चंपाPublished: Sep 11, 2018 03:19:31 pm

Submitted by:

Shiv Singh

तलवारबाजी खेल बहुत ही प्राचीन और ओलंपिक खेल है, जिसमें पुरुषों का वर्चस्व हुआ करता था, लेकिन अब बेटियां भी तलवारबाजी में अपना हुनर आजमा रही हैं।

जिले के तीन खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे दम, जानें किस खेल में करेंगे हुनर का प्रदर्शन

जिले के तीन खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे दम, जानें किस खेल में करेंगे हुनर का प्रदर्शन

जांजगीर-चांपा. जिले के तीन खिलाडिय़ों का चयन राष्ट्रीय खेलों के लिए हुआ है। इसमें दो खिलाड़ी तलवारबाजी तो एक बैडमिंटन खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। भारत सरकार खेल एवं युवा कार्य मंत्रालय तथा भारतीय फेंसिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय तलवारबाजी चैंपियनशिप आगामी 12 से 16 सितंबर तक जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम कटक उड़ीसा में आयोजित 15वीं केडेट एवं 20वी सब जूनियर फेंसिंग तलवारबाजी चैंपियनशिप में जिले के दो होनहार अपना हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
बालिका वर्ग में खिलाड़ी साक्षी पांडेय ईप्पि इवेंट के अंडर-17 तथा बालक खिलाड़ी सुमित यादव अंडर-14 सब जूनियर में उक्त राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। छत्तीसगढ़ फेंसिंग एसोसिएशन के संयुक्त सचिव वरुण पांडे के अनुसार उक्त दोनों ही खिलाड़ी राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल अर्जित कर चुके हैं। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण उनका चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया है। तलवारबाजी खेल बहुत ही प्राचीन और ओलंपिक खेल है, जिसमें पुरुषों का वर्चस्व हुआ करता था, लेकिन अब बेटियां भी तलवारबाजी में अपना हुनर आजमा रही हैं।
जिले के तीन खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे दम, जानें किस खेल में करेंगे हुनर का प्रदर्शन
इनके चयन होने पर छत्तीसगढ़ फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, सचिव बशीर अहमद खान, रानू शर्मा राष्ट्रीय खिलाड़ी, मनोज यादव, मिस्टर छत्तीसगढ़ राजेश नायक, निशा फर्रे राष्ट्रीय मेडलिस्ट, सनत राठौर, धर्मेंद्र राणा, विजेंद्र यादव, डिजेंद्र कुर्रे, जितेंद्र तिवारी, हितेश यादव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रभारी प्रेमलाल पांडे, एसएस बघेल, नारायण साहू, सीएल साहू, मनहरण नवरंग, दुष्यंत जोशी, राधे पाटले, धनेश्वरी पटेल, गीता बरेठ, अश्वनी श्रीवास, प्रेम जीआर प्रधान, सरजू बरेठ, भानु हंस, रोशन लाठिया, सत्येंद्र कुर्रे, छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक मुकेश मानिकपुरी, दीपक दास, विशाल पाटले, करण दास, दिलशाद अली, अशोक यादव सहित पूरे खेल परिवार में हर्ष व्याप्त है।

गांव में बैडमिंटन खेल पहुंची नेशनल
जैजैपुर विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय मिडिल स्कूल छीतापडरिया की कक्षा सातवीं की छात्रा तनु चंद्रा ने पूरे जिले का मान बढ़ाया है। ब्लाक स्तर से स्कूल स्टेट गेम व नेशनल स्तर तक पहुंचकर मिसाल कायम की है। उसका नेशनल स्तर पर बैडमिंटन खेलने के लिए चयन हुआ है। आपको बता दें कि तनु चंद्रा ने जैजैपुर ब्लाक स्तर से ओडेकेरा स्कूल में बैडमिंटन खेला। यहां से जिला स्तर के लिए चयन हुआ तो जिला स्तर से सक्ती में बैडमिंटन खेला।

जिले के तीन खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे दम, जानें किस खेल में करेंगे हुनर का प्रदर्शन
यहां से जोन स्तर के लिए भी चयन हुआ तो जोन स्तर की खेल कोरबा में खेला गया। यहां से राज्य स्तर के लिए चयन हुआ और राज्य स्तर की ओर से अम्बिकापुर में खेला गया। जहां से नेशनल स्तर के लिए प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए चयन हुआ। तनु चंद्रा 4 वर्ष की उम्र से बैडमिंटन खेल रही है। उसने स्कूल स्तर से पूरे क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। इसके अलावा तनु चंद्रा ने विजयवाड़ा, जयपुर, गोवा, नागपुर, कड़प्पा, तेलानी, अम्बिकापुर, जशपुर, बिलासपुर, कोरिया, रायपुर व सूरजपुर जैसे शहर में भी बैडमिंटन खेल का प्रदर्शन कर चुकी है। तनु चन्द्रा ने कहा कि उसकी उपलब्धि में कोच संजय मिश्रा यूनियन क्लब रायपुर एवं माता पिता की महत्वपूर्ण भूमिका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो