
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में शराब पीने से फिर से मौत
जांजगीर-चांपा।Three youths died after drinking alcohol : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में शराब पीने से फिर से मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अकलतरा में शराब पीने से दो सगे भाई समेत तीन युवकों की मौत हो गई। इससे पहले 31 अगस्त को भी दो लोगों की मौत शराब पीने से हो गई। इस तरह मजह 5 दिनों में पांच की मौत से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। बता दें की जिले में अब तक बीते 3 माह में 8 लोगों ने शराब की लत में आकर जान गंवा दी है।
जानकारी के मुताबिक, अकलतरा के परसाही के निवासी संजय सांडे, संतकुमार सांडे और जितेंद्र सांडे की शराब पीने से तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान 2 सगे भाई संजय सांडे और संतकुमार सांडे की मौत हो गई। वहीं तीसरे व्यक्ति की हालत गंभीर देख उसे बिलासपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
इससे पहले 2 और ग्रामीणों की शराब पीने से मौत हुई थी। जिले में लगभग 3 महीने में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। एक के बाद एक आ रहे मामलों से लोगों में काफी दहशत का माहौल बन गया है। फिलहाल पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Published on:
04 Sept 2023 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
