8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आपने देखा है… नगरदा वॉटरफाल का रोमांच भरा नजारा, बारिश में लगता है और भी सुन्दर, देखें…

CG Tourism News : बरसात के मौसम आते ही पहाड़ों का नजारा ही कुछ अलग ही रहता है।

less than 1 minute read
Google source verification
क्या आपने देखा है... नगरदा वॉटरफाल का रोमांच भरा नजारा, बारिश में लगता है और भी सुन्दर, देखें...

क्या आपने देखा है... नगरदा वॉटरफाल का रोमांच भरा नजारा, बारिश में लगता है और भी सुन्दर, देखें...

CG Tourism News : बरसात के मौसम आते ही पहाड़ों का नजारा ही कुछ अलग ही रहता है। प्रकृति ने हरियाली की चादर ओढ़ ली है। पर्यटन स्थल में लोगों की भीड़ बढ़ गई है। सक्ती और चांपा के मध्य 20 किमी पर स्थित नगरदा वॉटरफॉल वनपरिछेत्र में पहाड़ियों से घिरा हुआ खूबसूरत नजारा है ।

यह भी पढ़े : ट्राइबल मंत्री मोहन मरकाम ने अधिकारीयों की ली खास मीटिंग, इन विकास कार्यों पर की चर्चा, देखें VIDEO

CG Tourism News : यहां लोग परिवार के साथ पिकनिक सैर घूमने के लिए पहुंच रहे हैं। एक मंदिर है जो भगवान शिव जी को समर्पित हैं। यह वाटरफाल को देखने के लिए दूर दूर से लोग यहां आते हैं। इस झरने की खास बात यह है, यहां 3 प्रकार से झरना देखने को मिलता है। जिनमें से मध्य झरना बेहतरीन फौव्वारा के साथ गिरता है। यहां झरना खासकर जुलाई से शुरू होकर दिसंबर तक रहता है। क्योंकि बरसात के मौसम में यहां की खूबसूरती सबसे अधिक रहती हैं। यहां रोज अभी के समय में हजारों के संख्या में लोग घूमने आ रहे हैं और मौसम का आनंद ले रहे हैं।

यह भी पढ़े : बेबस मजदूर ने उठाया आत्मघाती कदम, फंदे पर लटकी मिली लाश, पुलिस कर रही जांच

हादसों से रहे सचेत

CG Tourism News : नगरदा वाटरफाल में लापरवाही के चलते कई बार हादसे भी हो चुके हैं। ऐसे में यहां सचेत रहने की जरुरत है। एक हफ्ते के अंदर अलग अलग दो हादसे हुए है जिनमें पहाड़ी से फिसल कर घायल हो गएए समय रहते इन दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया।