
खड़खड़िया खिलवाने वालों पर कार्रवाई करने से मुंह फेरा, सारागांव थाना प्रभारी सस्पेंड
जांजगीर-चांपा। CG News: खड़खड़िया खिलवाने वालों पर दरियादिली दिखाना सारागांव थाना प्रभारी संजीव बैरागी को महंगा पड़ गया। एसपी विजय अग्रवाल ने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस लाइन रहेगा। सारागांव में खड़खड़िया खिलाने वाले पुलिस को मैनेज कर खुलेआम जुआ खिलवाते हैं।
सारागांव के गुड़ी चौक में ऐसे ऐसे दर्जनों टोली बैठी रहती है। जहां सैकड़ों की तादात में खिलाड़ी मौजूद रहे हैं। देवउठनी एकादसी के दिन सारागांव में कुछ इसी तरह का खेल खुलेआम चल रहा था। इसी दौरान वहां के मुखबिर ने एसपी विजय अग्रवाल को वाट्सएप में ट्विट कर दिया। एसपी को मैसेज जाते ही उन्होंने चांपा से एक टीम तैयार की और मौके पर भेजा। चांपा पुलिस को सूचना मिलते ही 10 मिनट के भीतर तत्काल खड़खड़िया खिलाने वालों को पकड़ लिया। मौके पर दो लोग ही पकड़े गए बाकी खिलाड़ी पुलिस के आते देख ही मौके से भाग निकले।
पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पत्रिका ने इस खबर को 25 नवंबर के अंक में 10 मिनट में पहुंचकर खड़खड़िया वालों को पकड़ा शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। इसके बाद एसपी विजय अग्रवाल ने थाना प्रभारी से जवाब मांगा। जिसमें थाना प्रभारी संजीव बैरागी का कहना था कि खड़खड़िया नामक जुआ खेलने की जानकारी है। लेकिन कार्रवाई के संबंध में पूछने पर चुप्पी साध लिए।
यह भी पढ़ें: संजीवनी बना SNCU: तीन साल में 940 प्री-मेच्योर नवजातों की बची जिंदगी
एसपी ने यह कहा
इस मामले को बहुत गंभीरता से लेते हुए एसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि टीआई संजीव बैरागी क्षेत्र में जुआ होने की जानकारी होने के बाद भी नियमानुसार कार्रवाई न कर पदीय दायित्वों के निर्वहन के प्रति घोर लापरवाही बरती है। जिसके फलस्वरूप निरीक्षक संजीव कुमार बैरागी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
Published on:
26 Nov 2023 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
