27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छक को एक सैलरी वापस करने का अल्टीमेटम

नवागढ़ ब्लाक के मिडिल स्कूल अमोरा में पदस्थ एक अंशकालीन सफाईकर्मी सुनील कुमार सूर्यवंशी को बीईओ ने नोटिस थमा दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
स्वच्छक को एक सैलरी वापस करने का अल्टीमेटम

school

क्योंकि वह बीते ११ सालों से दो स्थान से सैलरी उठा रहा था। ऑडिट के दौरान जब ऑडिटर ने दस्तावेजों की जांच की तो इस बात का खुलासा हुआ। अब बीईओ ने उसे नोटिस देकर कहा है कि शासन को गुमराह करते हुए दो-दो स्थानों से सैलरी उठा रहे हो। जो पूरी तरह से अवैधानिक है। बीईओ ने कहा है कि आप तत्काल उक्त राशि को चालान के माध्यम से जमा करें और इसकी कॉपी बीईओ कार्यालय में जमा करें। नहीं तो आपके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उक्त राशि जमा नहीं होने पर पृथक से सेवा समाप्ति की भी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि मिडिल स्कूल अमोरा में पदस्थ एक अंशकालीन सफाईकर्मी सुनील कुमार सूर्यवंशी दो दो स्थानों से सैलरी उठा रहा था। एक ओर जहां लोगों को एक सैलरी के लिए तीन-तीन माह का इंतजार करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर एक अंशकालीन सफाईकर्मी को दो दो स्थान से सैलरी दी जा रही है। दिलचस्प यह है कि उसका नाम बीईओ कार्यालय नवागढ़ में सफाईकर्मी के रूप में नाम चल रहा है और उसे अमोरा के अलावा ब्लाक कार्यालय नवागढ़ से भी २३८० रुपए नियमित दिया जा रहा है। यानी वह ४७६० रुपए हर माह सैलरी उठा रहा है। यह राशि उसके खाते में नियमित डल रही है। शासन की आंख में धूल झोकते हुए वह नियमित इतनी रकम उठा रहा है। जांच पड़ताल के बाद बीईओ आफिस के क्लर्क ने गल्ती में पाया कि अंशकालीन स्वीपर ने तकरीबन एक लाख ३७ हजार रुपए का अतिरिक्त मानदेय उठाया है। जिसके चलते उसे यह राशि शासन के खाते में डालने के लिए निर्देशित किया है। उक्त राशि की रिकवरी नहीं होने की स्थिति में उसे नौकरी से पृथक किया जाएगा। साथ ही उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।
---------------