
तीन दिन बाद खुला अस्पताल तो मरीजों की भीड़ से स्थिति हो गई अनकंट्रोल, पढि़ए पूरी खबर...
जांजगीर चाम्पा. जिला अस्पताल में एक साथ करीब 500 से ज्यादा मरीज इलाज़ करने पहुंच गए। भीड़ अधिक होने से मरीजों को संभालना मुश्किल हो गया। ओपीडी काउंटर में तो मेन गेट तक लंबी लाइन लग गई थी।
दरअसल, शुक्रवार से लेकर रविवार तक लगातार सरकारी अवकाश पडऩे से अस्पताल भी बंद थे। ऐसे में सोमवार को जब सुबह अस्पताल खुला तो सभी मरीज एक साथ ही पहुंच गए। नतीजा स्थिति अनकंट्रोल हो गई। ओपीडी पर्ची बनवाने में ही लोगों के पसीने छूट गए। महिला और परुष दोनों की इतनी लंबी कतार थी कि कर्मचारियों को भी पर्ची बनाने के दौरान सांस लेने की फुर्सत नहीं मिल रही थी। ऐसी ही स्थिति पैथोलैब में भी रही। टेस्ट कराने मरीजों की भीड़ टूट पड़ी। इतनी लंबी लाइन थी कि लैब में खड़े होने तक कि जगह नहीं थी।
भीड़ के चलते वाद-विवाद तक की स्थिति आ जा रही थी। दोपहर के डेढ़ बजे के बाद भी मरीज टेस्ट कराने पहुंच ही रहे थे। ऐसे में डेढ़ बजे के बाद आने वाले मरीजों को लौटना पड़ गया, क्योंकि पूर्व में लिये सैम्पल की जांच के भी रिपोर्ट देने होते हैं।
2 बजे तक टाइमए मगर 3 बजे तक डॉक्टरो को पड़ा बैठना
भीड़ के चलते डॉक्टरों को भी आज ओपीडी टाइम से भी ज्यादा बैठना पड़ गया। क्योंकि लैब की रिपोर्ट मिलने के बाद मरीज डॉक्टरों के पास पहुचते रहे, जिससे डॉक्टर के कक्ष में भीड़ लगी रही। डॉ. जगत ओपीडी में ही बैठकर तीन बजे के बाद तक भी मरीजों को देखते रहे। जबकि ओपीडी टाइम केवल 2 बजे तक ही है। इसके चलते दवा कछ भी खुला था।
500 के करीब कटी ओपीडी पर्ची
जिला अस्पताल में आमतौर में एक दिन में दो से ढाई सौ तक ही पर्ची कटती है, लेकिन सोमवार को यह आंकड़ा दोगुना हो गया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार दो बजे तक 500 के करीब पर्ची कट चुकी थी।
Read More: Chhattisgarh News
Published on:
04 Nov 2019 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
