17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए इस बार 12 नए चुनाव चिन्ह, किसी को मिलेगा कप-प्लेट तो कोई मोर पंख लगाकर करेगा चुनाव प्रचार

Urban body elections 2019: निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए इस बार नगरीय निकाय चुनाव (Urban body elections) में 38 चुनाव चिन्ह आबंटित किए गए है। इसमें 12 नए चुनाव चिह्न को शामिल किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए इस बार 12 नए चुनाव चिन्ह, किसी को मिलेगा कप-प्लेट तो कोई मोर पंख लगाकर करेगा चुनाव प्रचार

निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए इस बार 12 नए चुनाव चिन्ह, किसी को मिलेगा कप-प्लेट तो कोई मोर पंख लगाकर करेगा चुनाव प्रचार

जांजगीर-चांपा. नगरीय निकाय के लिए चुनाव (Urban body elections) में निर्दलियों के लिए इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने 12 नए चुनाच चिन्ह तय किए है। नगरीय निकाय चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए 38 चुनाव चिन्ह आरक्षित रखे हैं। इसके अलावा राज्य में 7 राष्ट्रीय पार्टी व एक राज्य स्तरीय मान्यता पार्टी है। इसमें तृणमूल कांग्रेस, बसपा, भाजपा, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी व राज्य स्तरीय जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ शामिल है। जिले में नगरीय निकाय चुनाव के तहत वर्तमान में नामांकन भरने की प्रक्रिया जारी हैै।

Read More: पार्टी ने 67 में 13 वर्तमान व 9 पूर्व पार्षद पर फिर जताया भरोसा, टिकट नहीं मिलने से क्षुब्ध एक कार्यकर्ता ने अपने आप को कमरे में किया बंद, फिर...
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए 38 चुनाव चिन्ह तय किए गए है। इसी में से किसी एक वार्ड पार्षद को चुनाव चिन्ह आबंटित किया जाएगा। इसके अलावा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पुराने 26 चुनाव चिन्ह को यथावत रखा गया है।

पहले नामांकन व लॉटरी के हिसाब चुनाव चिन्ह होगा तय
निर्वाचन पर्यवेक्षक जीपी साहू ने बताया कि पार्षद चुनाव को लेकर एक ही वार्ड से एक से अधिक प्रत्याशी एक ही चुनाव चिन्ह की मांग करते हैं, तो उस स्थिति में रिटर्निंग आफिसर पहले नामांकन पत्र जमा करने वाले को चिन्ह आबंटन होगा। इसके अलावा लॉटरी सिस्टम भी निकाला जाएगा।

Read More: विधायक ने पहले ससुर को बनाया एल्डरमैन, अब साले को दिलवाया पार्षद का टिकट, ये भी जानें...

जानिए क्या है नया चुनाव चिन्ह
12 नए चुनाव चिन्ह पार्षदों को आबंटित किए जाएंगे, जिसमें कप प्लेट, मोमबत्ती, चिमटा, जग, कढ़ाई, मोरपंख, गुब्बार, लड़का-लड़की, वायलिन, बल्ला, सिगड़ी और ट्रैक्टर चलाता हुआ किसान चिन्ह को शामिल किया गया है।