
Chhattisgarh Crime Alert: इंस्टाग्राम में गाली गलौच और अश्लील फोटो पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि वह अपनी बहन को स्कूल छोड़ने जाता था। उसी दौरान आरोपी हरीश कश्यप दोनों की जान पहचान हुई थी और आरोपी के द्वारा उसका मोबाइल नंबर लिया था। दोनों आपस में बात चीत करते थे। पीड़िता कहीं भी आती जाती तो आरोपी उसे जाने के लिए मना करता था। जिससे पीड़िता काफी परेशान रहती थी।
एक साल से पीड़िता आरोपी से बातचीत बंद कर दी थी तब, आरोपी के द्वारा इंस्टाग्राम में गाली गलौच एवं फोटो के साथ अश्लील शब्द लिखकर वायरल कर रहा था। जिसे मना करने पर नहीं मान रहा था। जिसकी रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में आरोपी के विरुद्ध धारा 509 ख अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपी हरीश कश्यप निवासी खैरताल को उसके घर जाकर (Crime News) पकड़ कर घटना के संबंध में पूछताछ की गई। जिस पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
Published on:
08 Dec 2023 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
