29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#topic of the day- धर्म और जाति की लड़ाई पर जीत शिक्षा से ही संभव

पत्रिका डॉट कॉम द्वारा आयोजित टॉपिक ऑफ द डे

2 min read
Google source verification
janjgir-champa news in hindi,janjgir news in hindi,

पत्रिका डॉट कॉम द्वारा आयोजित टॉपिक ऑफ द डे

जांजगीर-चांपा. पत्रिका डॉट कॉम द्वारा आयोजित टॉपिक ऑफ द डे कार्यक्रम में शनिवार को पत्रिका कार्यालय में जांजगीर सिवनी क्षेत्र में संचालित सूर्यांश शिक्षा समिति के सचिव हरदेव टंडन मेहमान के रूप में पहुंचे।

उन्होंने पत्रिका से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी समिति का उद्देश्य हर वर्ग के गरीब छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कराना है। उन्होंने बताया कि इस पथ पर चलने से आज उनके यहां से निकले कई गरीब बच्चे शासकीय सेवा दे रहे हैं और कई का चयन होने वाला है।

उन्होंने बताया कि सूर्यांश शिक्षा समिति की नीव कुछ लोगों ने मिल कर डाली और धीरे-धीरे दानदाताओं की मदद से उनकी समिति बेहतर तरीके से चल रही है। इतना ही नहीं वहां भवन सुविधा देने के लिए भी मुख्यमंत्री रमन सिंह ने घोषणा की है और जल्द ही उसका काम भी चालू हो जाएगा। इसके बाद यहां बच्चों को बेहतर भवन की सुविधा भी मिल जाएगी, जहां रहकर वह अपने भविष्य को गढ़ सकेंगे। टंडन ने बताया कि उनकी समिति का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ समाज सेवा है। वह लोग अलग-अलग तरह से समाज के पिछड़े लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं और आगे भी यह कार्य करते रहेंगे।

शिक्षा है धर्म और जाति से ऊपर
उन्होंने बताया कि उनकी समिति किसी भी वर्ग विशेष को लेकर केंद्रित नहीं है। उन्होंने यह संस्थान सभी वर्ग और जीति के पिछड़े बच्चों के उत्थान के लिए शुरू किा है। यही कारण है कि आज वहां सभी धर्म और जाति के बच्चे शिक्षा ले रहे हैं। उन्होंने शिक्षा को धर्म और जति से ऊपर बताया और कहा कि आज हमारे लोग धर्म और जाति के नाम पर लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी चाबी है, जिसके जरिए हम इस लड़ाई को जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि समाज और सभी वर्गों को शिक्षित करने से समाज, राज्य और देश का विकास होगा।