
देशभक्ति व राष्ट्र निर्माण पर भाषण स्पर्धा, मतदाता जागरूकता को लेकर दिलाई गई शपथ
जांजगीर-चांपा. भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार नेहरू युवा केन्द्र चाम्पा जिला कार्यालय के तत्वाधान में देश भक्ति एवं राष्ट्र निमार्ण विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 9 विकास खण्ड के 14 प्रतियोगियों नें सहभागिता की।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के संयोजक प्राचार्य शास. महाविद्यालय नवागढ़ के प्रो. बीके पटेल एवं जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना सदस्यगण माधुरी दंवांगन एवं राजेश कुमार बरेठ द्वारा घोषित निर्णयानुसार जितेन्द्र देवांगन, नवागढ़ विकास खण्ड ने प्रथम, कृष्ण कुमार ,मालखरौदा विकास खण्ड ने द्वितीय तथा अनिल टंडन पामगढ़ विकास खण्ड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रो. पटेल ने देश भक्ति एवं राष्ट्र निमार्ण विषय पर आधार व्याख्यान दिया तथा संगठन द्वारा प्रतियोगियों के लिये घोषित नियमों की जानकारी दी।
Read More : चुनाव आते ही पुलिस ने दिखाई ऐसी चुस्ती, 60 दिनों में धर लिए इतने वारंट वाले बदमाश
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परिवेश के बदलते स्वरूप में सभी युवा अपनी मातृभूमि के लिये कुछ कर दिखाने के लिये एक बार फिर से उपस्थित होने जा रहा है। उन्हे उस दिशा में अवसर प्रदान करने तथा देश भक्ति और राष्ट्र निमार्ण में उनकी अभिरूची की अभिवृध्दि की प्रवृत्ति को और आगे बढ़ाने के लिये युवाओं को एक बड़े पैमाने पर सतत रूप से एकजुट करते हुये , उन्हे सार्थक राष्ट्र निमार्ण गतिविधियों में शामिल करने की आवश्यकता है।
प्रतियोगिता के उद्देश्य पर डाला प्रकाश
सहायक लेखापाल राजेन्द्र रत्नाकर ने प्रतियोगिता के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये कहा कि राष्ट्र निर्माण में भागीदारी को बढ़ाने के लिये युवाओं को जन साधारण के मध्य देश भक्ति की भावना को मजबूती प्रदान करना तथा नेतृत्व गुणवत्ता एवं अच्छा संवाद रखने वाले युवाओं की पहचान कराना है। ताकि उनके गुणों को और अधिक विकसित किया जा सके और राष्ट्र निर्माण की ओर अग्रसर सरकारी क्रिया कलापों और नितियों को समझने में उनके नेतृत्व को सक्षम करते हुये सरकार के राष्ट्रीय सर्वोत्कृष्ट कार्यक्रमों को लोकप्रिय बनाना है।
Published on:
11 Nov 2018 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
