24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vyapam Exam 2024: इस साल व्यापम ने पूछे सबसे कठिन सवाल, आसान नहीं थे गणित और फिजिक्स के प्रश्न

Vyapam Exam 2024: पीईटी की परीक्षा के लिए 1015 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था, जिसमें से 454 छात्रों ने ही परीक्षा दी। इसी तरह शाम वाली पाली में पीपीएचटी की परीक्षा हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
Vyapam Exam 2024

Vyapam Exam 2024: शहर के पांच केन्द्रों में गुरूवार को शांतिपूर्ण पीईटी व पीपीएचटी की प्रवेश परीक्षा हुई। जिसमें पीईटी के प्रथम पाली में 561 तो पीपीएचटी के दूसरी पाली में 1064 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कई परीक्षार्थी जानकारी के अभाव में ओरिजनल आईडी प्रूफ (Vyapam Exam 2024) नहीं लाने परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरूवार को शहर में पीईटी और पीपएचटी की परीक्षा 5 केंद्रों में हुई, जिसमें बड़ी संया में परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। सुबह 9 से 12.15 के बीच तीन केंद्र में पीईटी की परीक्षा होने के बाद शाम को 5 केंद्र में पीपीएचटी की परीक्षा हुई।

यह भी पढ़ें: Vyapam Model Answer 2024: व्यापम ने जारी किया मॉडल उत्तर, इस वेबसाइट पर तुरंत करें चेक

Vyapam Exam 2024: गणित, रसायन, बायो व फिजिक्स के कठिन सवालों में उलझे रहे परीक्षार्थी

दोनों प्रवेश परीक्षाएं शांतिपूर्वक संपन्न हुई। पीईटी की परीक्षा के लिए 1015 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था, जिसमें से 454 छात्रों ने ही परीक्षा दी। इसी तरह शाम वाली पाली में पीपीएचटी की परीक्षा हुई। जिसमें 1064 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इतनी बड़ी संया में अनुपस्थिति (Vyapam Exam 2024) क्यों हुई समझ से परे है। हो सकता है कि गर्मी के सीजन में बहुत से अभ्यर्थियों को समय नहीं मिल पाया होगा या फिर तैयारी न हो पाने के कारण भी कुछ ने एग्जाम नहीं दिया होगा।

फार्म के लिए जद्दोजहद करने और परीक्षा की तैयारी में जुटे रहने के बाद भी परीक्षार्थी आखिर एग्जाम में क्यों शामिल नहीं हुए, यह किसी की समझ में नहीं आ रहा है। खैरताल के नितीन कुमार ने बताया कि गणित के पेपर काफी कठिन आया था। जिससे गणित के प्रश्न ठीक से हल नहीं कर पाए हैं। इसी तरह जांजगीर के ही राहुल ने बताया कि फिजिक्स का प्रश्न कठिन आया था। जिसको बनाने में परेशानी हुई।