
Vyapam Model Answer 2024: व्यापमं ने राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सहायक संचालक, वरिष्ठ सचिव, कनिष्ठ सचिव की भर्ती परीक्षा फरवरी में आयोजित की थी, जिसके मॉडल उत्तर व्यापमं की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए थे और उसके लिए दावा-आपत्ति मंगाई थी। दावा-आपत्ति लिंक तकनीकी कारणों से समय से पूर्व समाप्त हो गया था, जिसके कारण कुछ अभ्यर्थी मॉडल उत्तर पर दावा-आपत्ति नहीं कर सके थे।
इस कारण व्यापमं मॉडल उत्तर पर वेबसाइट पर दोबारा दावा-आपत्ति मंगाई है। अभ्यर्थी 12 जून की सुबह 11 बजे से 14 जून के दोपहर 3 बजे तक दोबारा वेबसाइट पर दावा-आपत्ति कर सकते हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट में प्रदर्शित उत्तरों पर सप्रमाण दावा आपत्ति अपने व्यापमं प्रोफाइल में लॉगिन कर दर्ज करा सकते हैं।
डाक से दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किए जाएंगे। पहले कर चुके अभ्यर्थियों को दोबारा दावा-आपत्ति करने की आवश्यकता नहीं है। प्राप्त दावा-आपत्तियों के परीक्षण के बाद विषय विशेषज्ञों के अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
Published on:
12 Jun 2024 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
