
जांजगीर-चांपा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-रायगढ़ रेलवे स्टेशनों के मध्य आवश्यक रख रखाव कार्य एवं मरम्मत कार्य के कारण 02 से 31 जनवरी, 2018 तक 30 दिनों के लिए अलग-अलग तिथियों में मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के दौरान बिलासपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों द्वारा आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत के कार्य पूर्ण किये जायेंगे। यह मेगा ब्लाक दिनांक 07, 13, 20 21, 27 एवं 28 जनवरी को लिया जाएगा। इसके फलस्वरूप इन खण्डों पर पर कुछ यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है:-
रद्द की गई गाडिय़ां
0ि2 जनवरी से 31 जनवरी 2018 तक (कुल 30 दिन) गाडी संख्या 68737/68738 रायगढ़-बिलासपुर-रायगढ मेमू रद््द रहेगी।
07, 13, 20, 21, 27 एवं 28 जनवरी 2018 (प्रत्येक शनिवार एवं रविवार) को गाडी संख्या 68733/68734 गेवरा-बिलासपुर-गेवरा मेमू रद््द रहेगी।
गंतव्य से पहले समाप्त की गई गाडिय़ां
06, 07, 13, 20, 21, 27 एवं 28 जनवरी 2018 (प्रत्येक शनिवार एवं रविवार) को गाडी संख्या 58203 गेवरा-रायपुर पैसेंजर, गेवरा एवं बिलासपुर के मध्य रद््द रहेगी। इस गाड़ी का परिचालन उपरोक्त अवधि में बिलासपुर एवं रायपुर ? के मध्य इसके निर्धारित समयानुसार की जाएगी। दिनांक 05, 06, 12, 19, 20, 26 एवं 27 जनवरी 2018 (प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार) को रायपुर से छुटने वाली गाड़ी संख्या 58204 रायपुर-गेवरा पैसेंजर को बिलासपुर स्टेशन में समाप्त की जाएगी।
यह गाड़ी उपरोक्त तिथियों में बिलासपुर-गेवरा के मध्य रद््द रहेगी। 07, 13, 20, 21, 27 एवं 28 जनवरी 2018 (प्रत्येक शनिवार एवं रविवार) को गाड़ी संख्या 58214/58213 बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर, बिलासपुर-संबलपुर-बिलासपुर के मध्य रद््द रहेगी। इस गाड़ी का परिचालन उपरोक्त अवधि में संबलपुर-टिटलागढ़-संबलपुर के मध्य इसके निर्धारित समयानुसार की जाएगी। दिनांक 07, 13, 20, 21, 27 एवं 28 जनवरी 2018 (प्रत्येक शनिवार एवं रविवार) को गाडी संख्या 58118/58117 झारसुगुडा-गोंदिया-झारसुगुडा पैसेंजर, झारसुगुडा-बिलासपुर -झारसुगुडा के मध्य मध्य रदद रहेगी।
यात्रियों के लिए विशेष सुविधा
झारसुगुडा एवं रायगढ़ के मध्य के यात्रियों कीे सुविधा हेतु दिनांक 07, 13, 20, 21, 27 एवं 28 जनवरी 2018 (प्रत्येक शनिवार एवं रविवार) को 12834 हावडा-अहमदाबाद़ एक्स. झारसुगुडा एवं रायगढ के मध्य पैंसेंजर के रूप में चलेगी।
Published on:
06 Jan 2018 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
