
भारी बारिश की चेतावनी (फोटो सोर्स- पत्रिका)
Weather Update: जांजगीर चांपा जिले में मजबूत सिस्टम सक्रिय नहीं होने से पिछले कुछ दिनों से दिनभर बादल छा रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। रविवार को भी पूरे दिन बादल छाए रहने के कारण रात व दिन के तापमान में सिर्फ 5 डिग्री का अंतर है। साथ ही लो प्रेशर का सिस्टम सक्रिय हुआ है। मौसम विभाग ने अब अच्छी बारिश की चेतावनी दी है। आज से अगले पांच दिनों तक झमाझम बारिश होगी।
मौसम विभाग के अनुसार एक निम्न का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तट के पास स्थित है। इसके साथ उपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके धीरे-धीरे पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर ओडिशा गंगेटिक पश्चिम बंगाल और झारखंड की ओर अगले दो दिनों तक आगे बढ़ने की संभावना है।
मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर फिरोजपुर, सोनीपत, अयोध्या, गया, पुरुलिया, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित निम्न दाब के केंद्र और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका दक्षिण राजस्थान में स्थित चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित निम्न दाब के केंद्र तक 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण उत्तर प्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
प्रदेश में 30 जून को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा होने की भी संभावना है। इसके अलावा जिले में सोमवार को भी झमाझम बारिश होगी। साथ ही अगले पांच दिनों तक कहीं-कहीं तेज तो मध्यम बारिश की चेतावनी दी है। तगड़ा सिस्टम सक्रिय हुआ है।
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि मौसम का यह रंग कभी-कभार ही देखने को मिलता है। इससे पहले साल 2022 में जुलाई के पहले सप्ताह में रात-दिन के पारे में मामूली फर्क रहा था। उन्होंने बताया कि आगे पांच दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के ऊपर से एक ट्रफ गुजर रही है और साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है, इसकी वजह से प्रदेश में अति भारी या भारी बारिश का अलर्ट है। अगले चार दिन तक तेज बारिश हो सकती है। जिले में बीते 7 दिन से बादल छाए रहने के साथ एक-दो दिन में हल्की बारिश हो रही है। हालांकि इससे गर्मी से राहत मिली है।
Updated on:
30 Jun 2025 02:35 pm
Published on:
30 Jun 2025 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
