16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हास्य कवियों ने जब छोड़े हंसगुल्ले सुनने वाले हो गए लोट-पोट

प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह

2 min read
Google source verification
प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह

प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह

जैजैपुर. नगर युवा मण्डल जैजैपुर द्वारा हास्य कवि सम्मेलन एवं प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को आयोजित किया गया,

जिसमें आमंत्रित कवियों ने अपने कवितापाठ से दर्शकों को कभी हंसाया, तो कभी सोचने के लिए मजबूर किया। बरसती बादलों एवं आंधी तूफान के आगे कवियों की कविता भारी पड़ी और दर्शकों ने देर रात तक हास्य कवि सम्मेलन का आनंद लिया। नगर में पहली बार आयोजित कवि सम्मेलन में पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे ने अपने चुटीले कविताओं से दर्शको का खूब मनोरंजन किया और श्रोताओं को लोटपोट कर दिया।

वहीं गीतकार मीर अली मीर ने नन्दा जाहि का रे कविता द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति से अवगत कराया। ककरो बेटी झन गंवावय संगवारी सुनाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। वीररस के कवि सुनील शर्मा नील ने अपनी कविताओं द्वारा लोगों में राष्ट्रवाद की भावना पैदा किया।

Read more : आरटीई के तहत 4935 आवेदन पत्र हुए जमा, अब पांच जून से 49 नोडल अफसर करेंगे स्क्रूटनी

सदस्यों ने सम्मानित किया

गोंदिया महाराष्ट्र से आई कवियत्री सरिता सरोज एवं नांदघाट से आए कवि कृष्णा भारती ने श्रोताओ का खूब मनोरंजन किया। कवि सम्मेलन से पहले नगर के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र औऱ स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। इस मौके पर अतिथि के रूप में विधायक केशव चंद्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष मीना चन्द्रा, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष कीर्तन चन्द्रा,

एल्डरमेन फूनुलाल साहू, पार्षद अम्बिका सोनी, समाजसेवी डाक्टर प्रसाद एवं विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम चन्द्रा मंचस्थ थे। कार्यक्रम के अंत मे कवियों, अतिथियों तथा प्रायोजकों को स्मृति चिन्ह देकर युवा मण्डल के सदस्यों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर अभिषेक स्वर्णकार, महेंद्र चन्द्रा,

प्रहलाद साहू, कामेश्वर चन्द्रा, जहांगीर खान, विजय यादव, रामरतन चौहान, राजू थवाईत, बहरता चन्द्रा, प्रमोद साहू, दिलीप देवांगन, विनोद साहू, अजय देवांगन, चाका महन्त, करण दास, रहेमतुल्ला खान, जितेन्द्र चन्द्रा, अजय चन्द्रा, लाला थवाईत, निक्की साहू, विक्की साहू उपस्थित रहे।