
पांच माह से काम बंद, ठेकेदार पर कार्रवाई के बजाए केवल थमा रहे नोटिस
जांजगीर-चांपा। Chhattisgarh News: काम शुरु करने बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी न तो ठेकेदार काम शुरु कर रहा है और न ही उस पर कार्रवाई करने जिम्मेदार कुछ कर रहे हैं। इसके चलते शहरवासियों के लिए पेयजल की सबसे बड़ी सुविधा मजाक बनकर रह गई है। बात यहां जल आवर्धन योजना के काम की हो रही है।
करीब पांच-छह माह से ठेकेदार ने काम करना बंद कर दिया था। इधर नपा के द्वारा कार्रवाई के नाम पर केवल यही राग अलापा जा रहा है कि संबंधित पर कार्रवाई करने नोटिस जारी किया गया है। इसके आगे की कार्रवाई करने के लिए नपा के जिम्मेदारों के भी हाथ कांप कर रहे हैं। जबकि जल आवर्धन योजना में ठेकेदार के द्वारा बार-बार इस तरह काम रोक देने और मियाद खत्म होने के बाद भी काम पूरा नहीं होने पाने से काम निरस्त करने तक परिषद में मुद्दा उठाया जा चुका है। लेकिन इतने लंबे समय तक काम बंद होने के बाद भी ठेेकेदार को केवल नोटिस थमा रहे हैं जिसका कोई असर नजर नहीं आ रहा है। यही हाल रहा तो जल आवर्धन योजना का बंटाधार हो जाएगा।
22 करोड़ का हो चुका भुगतान....
बता दें, करीब 34 करोड़ रुपए की यह योजना है। करीब अब तक नगरपालिका के द्वारा 70 प्रतिशत तक हो जाने का दावा किया जा रहा है लेकिन दूसरी ओर धरातल में जिस तरह काम हुआ है उससे 40 प्रतिशत भी काम पूर्ण नहीं होना नजर आ रहा है। दो ओवरहेड टंकी का काम सालभर से इंच भर नहीं बढ़ा है। पाइप लाइन बिछाने और जोडऩे का काम तो पांच सालों में नहीं हो पाया है। इधर बताया जा रहा है कि ठेकेदार के द्वारा समय पर भुगतान नहीं होने का हवाला देकर काम बंद कर दिया गया है। इधर नपा अफसरों का कहना है कि भुगतान हमेशा होता आ रहा है। सीएमओ चंदन शर्मा का कहना है कि कई बार ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है। कार्रवाई के संबंध में शासन को भी पत्राचार किया गया है।
यह भी पढ़े: 5 करोड़ 57 लाख की नकद और वस्तुएं जब्त
Published on:
18 Oct 2023 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
