
CG Employee Corner : कर्मचारियों में रोष, वेतन वृद्धि के साथ ही अपनी विभिन्न मांगों को लेकर छग पावर मजदूर संघ करेगा आंदोलन
जांजगीर-चांपा. केएसके महानदी पावर कम्पनी लिमिटेड नरियरा के मजदूरों के सालाना वेतन वृध्दि में हो रही देरी के लिए छग पावर मजदूर संघ हिन्द मजदूर सभा से सम्बद्ध ने मजदूरों की बैठक में निर्णय लिया है कि कम्पनी प्रबंधन इस ओर जल्द पहल नहीं करती है, तो आंदोलन किया जाएगा। इसको लेकर संघ के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल प्रबंधकों से मिलकर निर्णय की जानकारी देंगे।
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि कम्पनी प्रबंधन से मिलकर त्वरित निराकरण निकालने के लिए कहा जाएगा, अन्यथा आने वाले समय में आंदोलन की रुपरेखा तैयार की जाएगी। साथ ही विभिन्न सुविधाओं सहित बोनस की मांग भी कम्पनी प्रबंधन से की जाएगी। गौरतलब है कि मजदूर संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार कंपनी प्रबंधन से संपर्क में है, लेकिन उनकी समस्याओं को दूर करने प्रबंधक ध्यान नहीं दे रहे हैं, इससे मजदूरों में आक्रोश व्याप्त है।
संघ के बलराम गोस्वामी ने उपस्थित मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि जब से हमारे यूनियन का गठन हुआ है, तब से हमने निरन्तर संघर्ष करके मजदूर हित की लड़ाई लड़ी है और आपसी सामंजस्य और एकजुटता से सफलता प्राप्त किया है। उन्होंने मजदूरों को यह भी कहा कि जो भी मजदूर हमारे संघ की सदस्यता नहीं ली है वे जल्द से जल्द सदस्यता ले और एकजुटता का परिचय दें।
इस अवसर पर संघ के संस्थापक और अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद साहू, सुरेश लहरे महामंत्री, शेर सिंह राय उपाध्यक्ष, रामकृष्ण धीवर हिन्द मजदूर सभा के उपाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष कमलेश डहरिया, उपमहामंत्री अविनाश महिपाल, लोभन साहू, रघुराज निर्मलकर, ज्वाला पाटले, सतीश बर्मन, दाऊलाल लहरे, अशोक राठौर, विकास बर्मन, विजय साहू, मिथलेश दुबे, शिवफल निर्मलकर, श्रवण निर्मलकर, नरेश साहू, वीरेंद्र यादव, भागवत निर्मलकर, रामलाल केंवट, जय निर्मलकर, त्रिलोचन निर्मलकर, अम्बिकेश साहू, मदन निर्मलकर, शिवप्रसाद नोरगे, सूर्यकान्त शर्मा, भूपेंद्र भेड़पाल, विजय बरेठ, धन्नूलाल, प्रशांत गिरी, लखन कैवत्र्य, बोधराम पटेल सहित भारी संख्या में मजदूर एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
30 Sept 2018 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
