
जांजगीर-चांपा. पत्रिका चेंजमेकर अभियान के तहत जिला मुख्यालय जांजगीर के अग्रणी शासकीय ठाकुर छेदीलाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवाओं की राय जानने के साथ पत्रिका एप डाउनलोड कराया गया। उपस्थित युवाओं का मानना रहा कि पत्रिका के इस अभियान से समाज से जुड़े व सरोकारिता रखने वाले लोग सामने आएंगे, जिससे राजनीति में एक नया अध्याय जुड़ेगा।
टीसीएल महाविद्यालय के छात्रों ने पत्रिका के पहल से जुड़ते हुए सबसे पहले एप डाउनलोड किए और अपने विचार व्यक्त किए। छात्र नेता आकाश तिवारी का कहना रहा कि इस एप के माध्यम से लोग अपनी राय रखते हुए अपने प्रतिनिधि के बारे बता सकते हैं। उन्होंने इसके माध्यम से युवाओं को भी मौका मिलने की बात कहते हुए बताया कि युवा कर्मठता से अपनी बात रख सकते हैं, जो आमजन तक बड़ी आसानी से पहुंचेगा।
वरिष्ट नेताओं के अनुभव का सहारा लेते हुए नए समाज के गठन पर फोकस करना होगा। प्रतीक सिंह ने बताया कि कई ऐसी प्रतिभा हैं, जो अच्छा राजनीतिक साबित हो सकते हैं, लेकिन उन्हें सही प्लेटफार्म नहीं मिलता और वे वर्तमान के गुटबाजी की राजनीति में अपने को ढाल नहीं पाते, जिससे समाज को सही नेतृत्व नहीं मिल रहा है।
पत्रिका के इस एप के माध्यम से समाज के सामने कई प्रतिभा सामने आएगी जो छुपे हुए हैं। उन्होंने चेंजमेकर एप के बारे में बताया कि लोग इसके माध्यम से अपनी बात रख सकते हैं। साथ ही पत्रिका के एप के माध्यम से राजनीतिक व अन्य घटनाक्रम से जुड़े रह सकते हैं। मौके पर उपस्थित सभी युवाओं ने पत्रिका एप की सराहना करते हुए आज की जरुरत बताया।
इस अवसर पर एक दर्जन से अधिक युवाओं ने पत्रिका एप डाउनलोडकर चेंजमेकर अभियान से जुड़े। इस अवसर पर आकाश तिवारी, प्रतीक सिंह, सौमित्र शर्मा, कमल मरावी, आकाश शर्मा, सौरभ तिवारी, सागर शुक्ला, जयदीप तिवारी, रवि पांडेय, देव कुमार यादव, बृजमोहन महंत, संदीप चंद्रा, विजय कुमार, धनेश्वर ए संजय चंद्र, अमन गधेवाल, अरमान राठौर, शुभम, प्रांशु मिश्रा, हिमांशु उपस्थित रहे।
Published on:
16 Apr 2018 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
