Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कामधेनु सरिया कंपनी का डीलर बनाने के नाम पर ठगी, कारोबारी ने गंवाए सवा 9 लाख रुपए, बिहार से 6 आरोपी गिरफ्तार

Fraud News: जशपुर पुलिस ने ठेकेदार से ऑनलाइन 9.25 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पटना (बिहार) से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है।

3 min read
Google source verification
CG Thagi News

CG Thagi News: जशपुर जिला में एक स्थानीय कारोबार से नामी कंपनी के सरिया की डीलरशिप दिलाने के नाम पर 9 लाख 25 हजार रुपए की ठगी के मामले में जशपुर पुलिस ने पटना बिहार से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कारोबारी से कामधेनु सरिया का डीलर बनाने के एवज में शातिर ठगों ने ठगी का शिकार बनाया।

बिहार से गिरफ्तार कर जशपुर लाए गए 6 आरोपियों में एक नाबालिग बताया जा रहा है, तथा 1 अन्य आरोपी फरार ह्रै जिसकी गिरफ्तारी हेतु जशपुर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। जशपुर पुलिस ने आरोपियों से उनके बैंक खातों के पासबुक व मोबाइल जब्त किया है।

जानें पूरा मामला

घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 13 सितंबर 2024 को प्रार्थी कनक कुमार चंडालिया उम्र 55 वर्ष निवासी जशपुर द्वारा थाना सिटी कोेतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शासकीय विभाग में कांट्रेक्टर का काम करता है। इसी सिलसिले में 7 सितंबर को गुगल से कामधेनु सरिया कंपनी का नंबर सर्च कर उसमें कॉल करके कामधेनु सरिया बिक्री हेतु डीलर बनने की इच्छा जताई थी।

जिस पर उन्होंने बताया कि आपसे अंकित शर्मा नाम का व्यक्ति बात करेगा जो कि रायगढ़ व जशपुर का कार्य करता है। 10 मिनट बाद उधर से अंकित शर्मा नाम के व्यक्ति द्वारा फोन कर, आधार कार्ड, पेनकार्ड, दुकान की फोटो,फर्म की जीएसटी व 01 कैंसल चेक की फोटोकापी व्हाट्सअप करने हेतु कहा गया। जिस पर पीड़ित ने सारे कागजात व्हाट्सअप कर दिया।

फिर उसके द्वारा कहा गया कि आपका डीलरशिप हेतु चयन हो गया है। फिर 9 सितंबर को 1 लाख 25 हजार रुपए का नेट बैंकिंग द्वारा एक बैंक खाते में डिपोजिट कराया गया उसके बाद पीड़ित के द्वारा 32 मिट्रिक टन सरिया का आर्डर देने पर उसका बिल 15 लाख, 71 हजार 400 रुपए ऑनलाइन भेजा। अग्रिम राशि के रूप में पीड़ित के एक अन्य बैंक खाते में 8 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से डिपोजिट कराया गया।

पीड़ित को ठगी का एहसास होने पर उसके द्वारा कामधेनु स्टील के हेडक्वार्ट गुड़गांव हरियाणा, बात करने पर पता चला कि उनके द्वारा किसी प्रकार की डीलरशिप नहीं दी गई है। इस प्रकार मुझसे कुल 9 लाख 25 हजार रुपए की ठगी की गई है।

यह भी पढ़े: Thagi News: नौकरी लगवाने के नाम पर 4.5 लाख रुपए की ठगी, भाई-बहन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुख्य आरोपी रोशन यादव उम्र 20 वर्ष निवासी कबीरपुर थाना मानपुर नालंदा बिहार के फरार होने से उसकी लगातार पतासाजी की जा रही है। आरोपियों से पासबुक व मोबाइल जब्त की गई है। पासबुक व रकम लेनदेन के संबंध में जशपुर पुलिस द्वारा सघन जांच की जा रही है।

साइबर सेल की मदद से पकड़ाए शातिर ठग

उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 318-04, 03, 05 का अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही थी।

इसी दौरान साइबर सेल की सहायता से खाता ट्रांजेक्शन व मोबाइल सर्विलांस के आधार पर संदेही आरोपियों का सुराग मिलने पर पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देष व नेतृत्व में पुलिस टीम पटना, बिहार भेजा गया, जहां से पाटलीपुत्र पटना के किराए के मकान से 1 नाबालिग सहित कुल 6 आरोपियों, मनीष उम्र 21 वर्ष, रूदल उम्र 20 वर्ष, राजन उम्र 19 वर्ष, विशाल उम्र 22 वर्ष, अजीत उम्र 19 वर्ष, सभी निवासी मालती थाना अस्थमा नालंदा बिहार एवं एक नाबालिग बालक समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर व 1 नाबालिग को थाना सिटी कोतवाली जशपुर लाया गया।

ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लाया गया है। वहीं मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। साथ ही आम जनता से अपील की जा रही है, कि रुपए से संबंधित ठगी से बचने के लिए जागरूक होना अति आवश्यक है। अनावश्यक अपने खाते से संबंधित जानकारी किसी को ना दें, आवश्यक होने पर व्यक्ति के संबंध में पूरी जानकारी होने पर ही ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करें। अज्ञात व्यक्ति को ओटीपी शेयर ना करें। साइबर जागरूकता से इस प्रकार की ठगी से बचा जा सकता है। - शशिमोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक जशपुर।