9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भागो भागो हाथी आया! छत्तीसगढ़ के इस जिले में एक साथ घुस आया 35 हाथियों का झुंड, लोगों में दहशत

Jashpur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में 35 हाथियों का दल फिर से ग्रामीण इलाके में पहुंच गया है। सरगुजा के प्रतापपुर क्षेत्र से जिले के बगीचा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गायबुड़ा में हाथियों के बडे़ झुंड के घुस आने से क्षेत्र के ग्रामीण रतजगा को मजबूर हो गए हैं।

3 min read
Google source verification
CG Elephant News

CG Elephant News: जशपुर जिले में रविवार की रात को पड़ोसी जिले सरगुजा के प्रतापपुर क्षेत्र से जिले के बगीचा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गायबुड़ा में 35 हाथियों के बडे़ झुंड के घुस आने से क्षेत्र के ग्रामीण रतजगा को मजबूर हो गए हैं। ग्रामीणों के द्वारा एकजुट हो हाथियों को भगाने मशाल का उपयोग किया जा रहा है।

यहां हाथियों के धमक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। क्योकि इस समय किसान अपने खेतों में धान की तैयार हो चुकी फसल की कटाई-मिसाई और उसे ढोने के काम में जोर-शोर से लगे हैं, ऐसे समय में हाथियों का इलाके में आना उनके लिए किसी बड़ी आफत से कम नहीं है।

ज्ञात हो कि रविवार की शाम सरगुजा क्षेत्र से आए 35 हाथियों का झुंड बगीचा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गायबुडा पहुंचा। यहां गनैयापाठ स्थित नाला में हाथियों की आवाज सुन ग्रामीणों ने सुरक्षा के लिहाज से सबसे पहले एकजुट हो सुरक्षित स्थान पर जाना मुनासिब समझा। उसके बाद ग्रामीणों ने मशाल जलाया और वाहनों के हॉर्न सहित तेज आवाज कर हाथियों को जंगलों की तरफ भगाने के प्रयास में जुट गए। बताया जा रहा है हाथियों को भगाने ग्रामीण सोमवार को भी भारी जद्दोहजद कर रहे है। ग्रामीणों ने हाथियों के आगमन की सूचना वन अमला को दिया है।

यह भी पढ़े: सावधान… कोरिया में हाथियों का डेरा, जंगल में एक साथ दिखे 46 हाथी, वन विभाग ने किया Alert

बगीचा में दो दिन से भटक रहा था हाथियों का झुंड

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार 35 हाथियों का दल सरगुजा क्षेत्र से उनके तरफ विचरण करते हुए पहुंचा है। गत दो दिनों से यह हाथियों का झुंड बगीचा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़ी, सारूढाब, सोनगेरसा के जंगलों में था, जो रविवार को गायबुडा पंचायत में प्रवेश कर गया है। ग्रामीणों के द्वारा हाथियों को भगाने प्रयास किया जा रहा है साथ ही एहतियात के तौर पर ध्यान दिया जा रहा है कि सभी व्यक्ति पहले सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं।

ग्राम पंचायत की सरपंच कौशल्या बाई ने बताया कि ग्रामीणों को सुरक्षा के लिहाज से एहतियात बरतने संपूर्ण जानकारी दे दी गई है, सभी ग्रामीण एकजुट होकर। हाथी भगाने में जुटे हैं। गायबुडा वन समिति अध्यक्ष राजू यादव सहित वन विभाग अंतर्गत नाका और उनकी टीम सहित वन विभाग की विभिन्न ग्राम समितियों ने मोर्चा संभाल लिया है। हाथियों से सुरक्षा के उपाय और सूचनाओं को वन विभाग ग्रामीणों से लगातार साझा कर रहा है।

CG Elephant News: हाथियों के मूवमेंट पर विभाग की नजर

अशोक सिंह रेंजर बगीचा ने बताया कि दो दिनों से लुण्ड्रा क्षेत्र से हाथियों का दल यहां प्रवेश किया है। हाथियों के लोकेशन पर लगातार नजर बनाया गया है।, इस वक्त वन विभाग की दो टीम क्षेत्र में लगातार लोगों को जागरूक कर समझाइश देने में जुटी है, साथ ही हाथियों से संबंधित समुचित सूचनाएं लगातार ग्रामीणों तक पहुंचा उन्हें सुरक्षा के लिहाज से बताया जा रहा है कि जंगलों की तरफ न जाएं और जिस जगह घर में अनाज का भंडारण किया गया है वहां भी न रहें।

हाथियों को ग्राम में घुसने से रोकने और जंगलों की तरफ वापस भेजने में हाथी मित्रदल की टीम, वन रक्षक समिति, ग्राम की विभिन्न समितियां, नाका सहित वन विभाग की टीम मौके पर डटे हुए हैं। वन विभाग की तरफ से धर्मेंद्र साय पैंकरा, जितेंद्र सिंह, उमेश पैंकरा, शंकर प्रधान, केदार यादव, अनिल टोप्पो, राजेंद्र भगत मौके पर डटे हुए हैं।

हाथियों को गरियापाठ के जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास

क्षेत्र के नाका जितेंद्र सिंह ने बताया कि हाथियों को गरियापाठ के जंगल में खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है। फटाका फोड़ कर आवाज किया जा रहा है, साथ ही गाड़ी और टॉर्च का रोशनी किया जा रहा है। ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को भगाने वन विभाग जुटा हुआ है। ग्राम पंचायत गायबुडा के सरपंच पति रामलाल राम ने बताया कि हाथियों के आने की जानकारी बन विभाग को दे दी गई है। वन अमला इस समय वाहनों और टॉर्च की रोशनी के माध्यम से हाथियों को भगाने जुटा हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग