18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात फेरे से पहले मंडप छोड़ भागे दूल्हा-दुल्हन, लोगों में मची खलबली

Chhattisgarh news : मंडप में चल रहे सात फेरे से पहले ही दूल्हा-दुल्हन भाग खड़े हुए। इस दौरान लोगों में खलबली मच गई।

2 min read
Google source verification
groom.jpg

प्रतिकात्मक फोटो

जशपुरनगर। शादी समारोह (CG Marriage video) में मस्ती न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। लेकिन कभी-कभी यह मस्ती भारी भी पड़ सकती है। कुछ ऐसा ही हुआ पत्थलगांव में। मंडप में चल रहे सात फेरे से पहले ही दूल्हा-दुल्हन भाग खड़े हुए। इस दौरान लोगों में खलबली मच गई।

यह भी पढ़ें : स्कूलों के समय में हुआ बड़ा बदलाव, इस जिले में लिया गया फैसला, सामने आई ये वजह

दरअसल शादी समारोह के दौरान कुछ लोगों की लापरवाही का खामियाजा दूल्हा-दुल्हन को भुगतना पड़ा। घटना पत्थलगांव के किलकिला धाम की है। बताया जा रहा है, मधुमक्खियों ने पूरे बारातियों पर हमला कर दिया। ठीक उसी समय पर मंदिर परिसर में विवाह का कार्यक्रम चल रहा था, उसी दौरान दूल्हा-दुल्हन पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से कई बाराती घायल हो गए हैं। वहीं दूल्हा दूल्हन मंडप छोड़कर जान बचाई। इस दौरान विवाह स्थल में खलबली मच गई।

यह भी पढ़ें : लाल आतंक: नक्सलियों ने जियो केबल में लगाईं आग, बैनर में प्रेशर बम होने की दी चेतावनी

भगदड़ मच गई
जानकारी के अनुसार किलकिला मंदिर परिसर में हो रही एक शादी के दरमियान अचानक मधुमक्खियों ने धावा बोल दिया, जिससे कुछ ही देर में मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई। इस दौरान मधुमक्खियों ने कई लोगों को डंक मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद दूल्हा दुल्हन मंडप छोड़कर भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि किलकिला स्थित मंदिर में पाकरगांव निवासी हेमंत यादव की शादी चल रही थी, घटना के वक्त शादी के रस्में निभाई जा रही थी।

यह भी पढ़ें : Ration कार्डधारियों के लिए आई खुशखबरी! अब इन लोगों को भी मिलेगा चावल

झुंड ने कई लोगों को मारा डंक
शादी के दौरान हवन से निकलने वाली धुंए से मधुमक्खियां अचानक उड़ने लगीं, लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही मधुमक्खियों के झुंड ने कई लोगों को डंक मार दिया, जिससे कुछ देर तक उक्त स्थान पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद आनन-फानन में शादी की रस्म अदा कर दूल्हा-दुल्हन को घर भेज दिया गया। घटना के बाद मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें मधुमक्खियों से लोगों को भागकर कार में छुपते देखा जा रहा है।