
जशपुरनगर. CG elephants: जशपुर जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र के केरसई रापाडांड़ गांव में शुक्रवार की रात हाथी ने 2 सगे भाइयों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इससे पहले तपकरा वनपरिक्षेत्र में अभी तीन दिन पहले ही हाथियों ने एक ही दिन 2 लोगों को कुचलकर मार डाला था। एक सप्ताह में 4 लोगों को हाथियों (CG elephants) द्वारा मारे जाने से क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। दूसरी तरफ वन विभाग जंगली हाथियों की समस्या का कोई स्थाई समाधान तो दूर हाथियों को यहां से टस से मस नहीं कर पा रहा है।
जशपुर जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र के केरसई रापाडांड में शुक्रवार की रात लगभग 2.30 बजे पिछले कई दिनों से क्षेत्र में भटक रहे 8 हाथियों (CG elephants) का दल पहुंच गया। उन्होंने एक घर में रखे अनाज को खाने की कोशिश में मकान को ही ढहा दिया।
जब घर की दीवार गिर गई तो 2 सगे भाई कोकड़े पिता रामसाय 45 वर्ष और पड़वा बाहर की ओर भागते समय हाथी के सामने आ गए। इस दौरान घर के बाहर खड़े 8 हाथियों ने दोनों भाइयों को संूड से पटककर पैरों से रौंदकर मार डाला।
घर के अन्य सदस्य किसी प्रकार से (CG elephants) मौके से जान बचाकर भागने में सफल रहे। घटना की पुष्टि जिले के डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने की है।
जशपुर जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र में ही 3 दिन पहले हाथियों के दल ने 2 ग्रामीणों को मार डाला था। इसके बाद यह दूसरी बड़ी घटना है। इधर सूचना पर गांव में पहुंची वन विभाग की टीम ने परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की।
Published on:
27 Jul 2024 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
