6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Liquor Shops: मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस जिले में खुलेंगी 7 नई शराब दुकान, इन ग्राम पंचायतों में खुलने का है प्रस्ताव…

CG Liquor Shops: जशपुर जिले में 7 नई शराब दुकान खुलने की संभावना दिखाई दे रही है। नई शराब दुकान खोलने के लिए ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाना था।

2 min read
Google source verification
CG Liquor Shops: बड़ी खुशखबरी! इस जिले में खुलेंगी 7 नई शराब दुकान, इन ग्राम पंचायतों में खुलने का है प्रस्ताव…

CG Liquor Shops: जशपुर जिले में 7 नई शराब दुकान खुलने की संभावना दिखाई दे रही है। नई शराब दुकान खोलने के लिए ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाना था। ग्राम सभा के प्रस्ताव में यदि शराब दुकान खोलने का प्रस्ताव पारित हो गया होगा तो जिले के 7 ग्राम पंचायतों में भी लोगो को आसानी से शराब मुहैया हो सकेगी।

जानकारी के अनुसार, कैबिनेट से मंजूरी के बाद नई आबकरी नीति 1 अप्रैल से पूरे प्रदेश में लागू होने जा रही है। इसके तहत छत्तीसगढ़ में 67 नई शराब दुकानें खोली जानी हैं। जशपुर जिले में 7 शराब दुकानें खोलने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए 7 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन करने के लिए सरपंच सचिव को पत्र भी जारी किया जा चुका है।

जारी किए गए पत्र के अनुसार 26 मार्च को ग्राम सभा का आयोजन किया जाना था और इस ग्राम सभा मे नई शराब दुकान खोलने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी जानी थी। यदि इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई होगी तो अब जिले में 7 नई शराब दुकानों के खुलने का रास्ता साफ हो जएगा।

इन ग्राम पंचायतों में खुलने का है प्रस्ताव

जानकारी के अनुसार, नई शराब दुकान खोलने के लिए जिले के ग्राम पंचायत सन्ना, ग्राम पंचायत दोकड़ा, ग्राम पंचायत कुर्रोग, ग्राम पंचायत दुलदुला, ग्राम पंचायत बागबहार, ग्राम पंचायत मनोरा, ग्राम पंचायत लुडे़ग में विशेष ग्रामसभा का आयोजन 26 मार्च को किया जाना था। इसके लिए प्रशासन के द्वारा इन ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा के आयोजन के संबंध में 24 मार्च को ही सरपंच और सचिव को पत्र जारी करते हुए कोटवार के माध्यम से मुनादी करवाने का आदेश जारी किया गया था।

यह भी पढ़े: CG Liquor Shops: इस जिले में शराब की 21 नई दुकानें खोलने का विरोध! कांग्रेस ने कहा - क्या सरकार पूरे जिले को शराबी बनाना चाहती है?

सन्ना में शराब दुकान खुलने का रास्ता साफ

जिले में 7 नई शराब दुकान खोले जाने का प्रस्ताव सामने आने के बाद सन्ना ग्राम पंचायत में शराब दुकान खुलने का रास्ता साफ होता दिखाई दे रहा है। पंचायत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई शराब दुकान खोलने के लिए सन्ना पंचायत से इसके लिए अनापत्ति दे दी गई है। बताया जाता है कि ग्राम सभा का आयोजन किए बिना ही ग्राम पंचायत से चोरी छिपे इसके लिए अपनी सहमति दे दी गई है। यह जानकारी शुक्रवार को जनपद पंचायत में हुई बैठक में निकल कर सामने आई है।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग