8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: मिसाल! घर पर पिता का शव… आंखों में आंसू और कांपते हाथों के साथ 10वीं बोर्ड की परीक्षा देने पहुंचा बेटा…

Jashpur News: 10वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान भावुक कर देने वाला मामला सामने आया। घर में पिता का शव पड़ा हुआ था लेकिन बेटा दसवीं बोर्ड की परीक्षा लिखने परीक्षा सेंटर पहुंच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
पश्चिम बंगाल: पिता की मौत के बाद बोर्ड परीक्षा देने पहुंची बेटे

CG News: 10वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान भावुक कर देने वाला मामला सामने आया। बता दें कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर में अध्ययनरत हितेश विश्वकर्मा (15) के पिता की एक सडक़ हादसे में मौत हो गई। इस घटना से परिवार में मातम पसर गया।

दरअसल सोमवार से 10 वीं की अंग्रेजी माध्यम की बोर्ड परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले पिता की मौत हो जाने से हितेश व उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर पाना संभव नहीं था। इधर घर में पिता का शव पड़ा हुआ था लेकिन बेटा दसवीं बोर्ड की परीक्षा लिखने परीक्षा सेंटर पहुंच गया।

हितेश ने बताया मेरे पिता महावीर राम ग्राम साकोना स्कूल में प्रधानपाठक के पद पर पदस्थ थे। मेरे पिता ने कहा था दसवीं बोर्ड में अच्छे अंकों से पास होना है। इसलिए मैने शोक की इस घड़ी में भी उनके सपनों को साकार करने, इरादा मजबूत करके परीक्षा देने पहुंचा हूं।

यह भी पढ़े: International Veteran 2024: 72 की उम्र में भी नौजवानों सा जज़्बा, वेटरन प्लेयर कमला दुबे जीत चुकीं 380 मेडल्स

पिता थे प्रधानपाठक

परिजनों ने बताया कि रविवार को महावीर राम मोटरसाइकिल से खूटीटोली से जशपुर नगर के लिए रवाना हुए थे और रास्ते में ग्राम किनकेल घाटी के ढलान के तरफ उतर रहे थे उसी दौरान पहले मोड़ के रास्ते में बालू पड़ा हुआ था और वहां सडक़ पर ही दो व्यक्ति की आपस में बहस चल रही थी, जिन्हें साइड लेने के दौरान महावीर राम सडक़ किनारे करीब पांच फिट गहरे गड्ढे में गिर गए। इस हादसे उन्हें तत्काल जिला अस्पताल जशपुर लाया गया। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग