
CG Rape Case: जशपुर जिले में पुलिस के सख्ती के बाद भी नाबालिग बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार की दोपहर ऐसे ही एक और मामले में पीड़ित कोरवा परिवार के लोगों ने बगीचा थाना पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने देर रात 9 बजे किया अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद पीड़िता के 7 माह की गर्भवती होने की बात सामने आई है। पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर कई जगह दबिश देने के बाद भी अपचारी बालक पुलिस की पकड़ से बाहर बताया जा रहा है। अपचारी बालक को पकड़ने के लिए पुलिस की दो अलग-अलग टीमें लगातार खोजबीन कर रही हैं, लेकिन अभी तक सफलता प्राप्त नहीं हो पाई है।
बता दें कि 19 मार्च को जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में एक पहाड़ी कोरवा युवती को किसी बीमारी के इलाज के नाम पर झाड़-फूंक के दौरान नशे की दवा खिलाकर सामूहिक दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने का मामला सामने आया है। बगीचा पुलिस से शिकायत करते हुए पीड़िता ने कार्यवाही की मांग की है। मामले में जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए, बगीचा पुलिस ने सामुहिक दुष्कर्म के मामले में शामिल आरोपी किशोर पण्डा पिता भोकोल उम्र 35 वर्ष साकिन बगडोल थाना बगीचा और दूसरे आरोपी दिलेश्वर यादव ऊर्फ दिले पिता महेश्वर उम्र 35 वर्ष साकिन लोटा थाना बगीचा को गिरफ्तार किया है।
Published on:
26 Apr 2025 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
